गरमी और बिजली संकट से त्रहिमाम

धनबाद: अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और उमस भरी गरमी. उस पर बिजली संकट भी. लोग परेशान हैं. रातों की नींद उड़ गयी है. दिन में घर-बाहर चैन नहीं नसीब होता. डीवीसी के मेजिया पावर स्टेशन में बुधवार को भी दो यूनिटों में उत्पादन शुरू नहीं होने के कारण जब तब शेडिंग की जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 1:25 PM
धनबाद: अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और उमस भरी गरमी. उस पर बिजली संकट भी. लोग परेशान हैं. रातों की नींद उड़ गयी है. दिन में घर-बाहर चैन नहीं नसीब होता. डीवीसी के मेजिया पावर स्टेशन में बुधवार को भी दो यूनिटों में उत्पादन शुरू नहीं होने के कारण जब तब शेडिंग की जा रही है.

डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि चंद्रपुरा की सभी यूनिटों में उत्पादन हो रहा है लेकिन मेजिया की दो यूनिटों में अभी भी उत्पादन शून्य होने से चंद्रपुरा की बिजली ही दूसरे जगह भेजी जा रही है .

इसी से दिक्कत हो रही है. इसके अलावा बोकारो की तीन यूनिट में से एक में उत्पादन नहीं हो रहा है. इधर ऊर्जा विभाग के हीरापुर क्षेत्र के सहायक अभियंता राम बाबू सिंह ने बताया कि डीवीसी जब तब शेडिंग कर रहा है. पब्लिक भी काफी तंग कर रही है. जबकि ऊर्जा विभाग की ओर कोई दिक्कत नहीं है. डीवीसी में दिन में साढ़े नौ बजे से पौने 11 बजे तक, अपराह्न तीन बजे से साढ़े चार बजे, रात के नौ बजे से 90 मिनट के लिए शेडिंग कर दी. इससे पहले बुधवार की रात 12 बजे और फिर सुबह चार बजे 90 मिनट के लिए शेडिंग की गयी.

Next Article

Exit mobile version