profilePicture

रेप के बाद गला दबा कर की गयी थी हत्या

टुंडी की आठवीं की छात्रा का पोस्टमार्टमप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 4:32 AM

टुंडी की आठवीं की छात्रा का पोस्टमार्टम

धनबाद : टुंडी में अाठवीं की छात्रा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, फिर हाथ से गला दबाकर हत्या की गयी. गुरुवार को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद यह खुलासा हुआ है. दुष्कर्मी एक थे या उससे अधिक इसकी जांच की जा रही है. नाबालिग की गर्दन पर वहशी के हाथों के नाखून के पांचों निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि नाबालिग के शरीर के कई भागों में हल्की चोटें हैं. पीठ पर काफी रगड़ के निशान थे. शव को कई जगहों पर चीटियां खा गयी थीं. चिकित्सकों ने पेट में मिले पदार्थ को जांच के लिए लैब भेजा है. इससे स्पर्म के बारे में पता चलेगा. घटना में एक या इससे अधिक लोग थे, यह जांच अब पुलिस के जिम्मे है. दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक पोस्टमार्टम किया गया. दुष्कर्म की घटना सुनकर परिजन सदमे में आ गये हैं. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन व रिश्तेदार मौजूद थे.
क्या है मामला : लड़की के पिता, जो कि एक रिक्शा चालक हैं, के अनुसार उनकी बेटी अपराह्न एक बजे घर से शौच के लिए निकली थी. शाम को पांच बजे गांव से कुछ दूरी पर खेत से आगे जंगल में वह बेहोशी की हालत में मिली. तब उन्होंने आशंका जतायी थी कि वज्रपात की वजह से बेटी की यह हालत हुई होगी. वह लड़की को टुंडी सीएचसी ले गये. वहां से पीएमसीएच भेज दिया गया. पीएममसीएच के चिकित्सकों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया.
मनियाडीह थाना में अज्ञात पर एफआइआर
मनियाडीह थाना में नाबालिग की मां की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मनियाडीह थाना में कांड संख्या 17-18 धारा 302, 201, 376 (एबी) भादवि व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. केस के अनुसंधानकर्ता थाना प्रभारी भैया संजय नाथ साह बनाये गये हैं. थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ गांव व घटनास्थल जाकर मामले की छानबीन की. घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित गांव के कई लोगों से पूछताछ की गयी है.

Next Article

Exit mobile version