एसएसपी ऑफिस के सामने खून लगी कार ने पुलिस के होश उड़ाये

20 घंटे में गुत्थी सुलझायी, पार्टी के बाद आपस में लड़ बैठे थे दोस्त धनबाद : एसएसपी ऑफिस के सामने गुरुवार की सुबह एक कार खड़ी मिली. उसमें खून के निशान थे. खून से सने टी-शर्ट व तौलिया थे. पुलिस कर्मियों के होश उड़ गये. कोई हत्या तो नहीं हो गयी? आस-पास की तलाशी ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 4:33 AM

20 घंटे में गुत्थी सुलझायी, पार्टी के बाद आपस में लड़ बैठे थे दोस्त

धनबाद : एसएसपी ऑफिस के सामने गुरुवार की सुबह एक कार खड़ी मिली. उसमें खून के निशान थे. खून से सने टी-शर्ट व तौलिया थे. पुलिस कर्मियों के होश उड़ गये. कोई हत्या तो नहीं हो गयी? आस-पास की तलाशी ली गयी. कहीं कुछ न मिला. कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने कार मालिक का पता किया. फिर गुरुवार की रात में जाकर मामला साफ हुआ कि शराब के नशे में मारपीट की गयी थी. हालांकि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सड़क किनारे खड़ी कार में खून लगे होने व जमीन पर भारी मात्रा में खून गिरा देख पुलिस वाले हरकत में आये. कार की डिक्की में चाबी लगी थी. तत्काल कार को धनबाद थाना ले जाया गया. आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की गयी. लेकिन उन्होंने अनभिज्ञता जतायी. रतन बिहार होटल के बगल में झाड़ी की तलाशी ली गयी. कहीं कुछ नहीं मिला. धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह ने कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक गोविंदपुर आमाघाटा निवासी अनीश कुमार को तलब किया. अनीश ने बताया कि कार उसका भाई लेकर गया था. अनीश ने पुलिस को बताया कि भाई ने रात को घर आकर कहा कि कार लॉक हो गयी, खुल नहीं रही है. चाबी अंदर में ही है. वह रात को डेढ़ बजे आकर देखे तो कार लॉक थी. उन्हें पता नहीं चला कि डिक्की में चाबी लगी हुई है. दोपहर बाद जख्मी एक युवक बलियापुर थाना पहुंच अपने साथ मारपीट की घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल धनबाद थाना क्षेत्र होने की बात कह उसे धनबाद थाना भेज दिया.
तफ्तीश के बाद यह कहानी सामने आयी
तमाम लोगों से पूछताछ के बाद मामला इस प्रकार है. बेलगड़िया निवासी टिंकू मालाकर एक मोबाइल कंपनी का प्रमोटर है. बुधवार को उसकी कंपनी ने मोबाइल लांच किया था. दोस्तों ने उससे पार्टी मांगी. टिंकू के पास 40-50 हजार रुपये भी थे. शराब पीकर दोस्तों ने और पिलाने को कहा तो टिंकू ने इंकार कर दिया. मारपीट होने लगी. मारपीट करने वाले दो दोस्त पुलिस के डर से भाग गये. जबकि दो ने टिंकू का इलाज एक नर्सिंग होम में कराया. उसके सिर में आठ टांके लगे. आज जब वह घर पहुंचा तो घरवालों ने पुलिस के पास जाने को कहा. वहां से वह धनबाद थाना आया. इस बीच शराब का नशा सभी का उतर गया था.
वे लोगो मेल-मिलाप की बात करने लगे. लेकिन पुलिस ने मामला रफा-दफा नहीं किया. टिंकू के बयान पर गोविंदपुर आमाघाटा लक्ष्मी स्टील कॉलोनी के अनीश और अभिषेक व दो-तीन अन्य के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट और छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version