अब हर माह होगी सतर्कता समिति की बैठक
धनबाद : खाद्य आपूर्ति विभाग की सतर्कता समिति की बैठक अब हर माह जिला व प्रखंड स्तर पर होगी. साथ ही पीडीएस से जुड़े किसी भी तरह का विवाद अब दुकान स्तर पर ही गठित समिति करेगी.गुरुवार को धनबाद जिला सतर्कता समिति की बैठक सर्किट हाउस में मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा, समिति के सदस्य अरुण राय, सुनील उरांव, मुकेश सिंह, प्रभाष अग्रवाल, उदय सिंह, कृष्णा अग्रवाल, अशोक सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे. बैठक में मंत्री श्री राय ने दुकान स्तर पर समिति का गठन इसी माह करने का निर्देश डीसी को दिया. बताया गया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत धनबाद जिला में 20 हजार से अधिक लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है. जबकि दो हजार ही रिक्तियां हैं. वैसे लोग जो सक्षम हैं, अपने कार्ड सरेंडर कर दें.
मतदाता सूची की तरह चलेगा पुनरीक्षण अभियान: मंत्री ने कहा कि मतदाता सूची के तरह खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनी सूची का पुनरीक्षण होगा. हर वर्ष सर्वे होगा. इस दौरान अगर किसी के पास गलत तरीके से कार्ड रखने का आरोप सिद्ध होता है तो वैसे व्यक्ति द्वारा लिये गये राशन की राशि बाजार दर पर वसूली जायेगी. कहा कि केरोसिन सब्सिडी नहीं जाने की शिकायत पर विभाग गंभीर है. अगर कानूनी अड़चन नहीं आयी तो लाभुकों को एरियर के साथ सब्सिडी दी जायेगी.
