मनोज हत्याकांड : आजसू का धनबाद बंद 10 को, देंगे गिरफ्तारी
धनबाद : बलियापुर के युवक मनोज महतो की हुई रहस्यमय परिस्थिति में मौत के खिलाफ आजसू पार्टी ने 10 सितंबर को धनबाद बंद का आह्वान किया है. पार्टी समर्थक उस दिन जिला के सभी थानों में गिरफ्तारी देंगे. आजसू के विधायक राज किशोर महतो एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने शुक्रवार को यहां पत्रकार […]
धनबाद : बलियापुर के युवक मनोज महतो की हुई रहस्यमय परिस्थिति में मौत के खिलाफ आजसू पार्टी ने 10 सितंबर को धनबाद बंद का आह्वान किया है. पार्टी समर्थक उस दिन जिला के सभी थानों में गिरफ्तारी देंगे. आजसू के विधायक राज किशोर महतो एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने शुक्रवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में कहा कि मनोज महतो हत्याकांड के खुलासा होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
विधायक ने कहा कि रामगढ़ पुलिस ने पांच जनवरी को मनोज को गंभीर अवस्था में वहां के सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से उसी दिन मनोज को बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर किया गया. रिम्स में ही उसकी मौत 10 जनवरी को हो गयी. लेकिन, आज तक पुलिस इस हत्याकांड का कुछ पता नहीं लगा पायी.
पिछले दिनों विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति, जिसके सभापति टुंडी के विधायक ही हैं, ने राज्य के गृह सचिव को नोटिस भेज कर पूरी रिपोर्ट तलब की है. इसके बाद पांच सितंबर से रामगढ़ एवं बलियापुर पुलिस गंभीर हुई है.
सीबीआइ से जांच की मांग : विधायक ने कहा कि अगर रामगढ़ पुलिस इस कांड का उद्भेदन नहीं कर पाती है तो पार्टी इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने के लिए सरकार पर दबाव बनायेगी. राज्य सरकार से सीबीआइ जांच की अनुशंसा करायी जायेगी. जरूरत पड़ी तो पूरे राज्य में आजसू समर्थक सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे. मौके पर हलधर महतो, हीरालाल महतो आदि मौजूद थे.