घनुडीह पीओ को चार्जशीट, साइडिंग इंचार्ज सस्पेंड

सीएचपी अभियंता रामाशीष कुमार को शो-कॉज सीएचपी बंद होने पर अधिकारियों को लगायी फटकार धनबाद/घनुडीह : बीसीसीएल सीएमडी अजय कुमार सिंह ने शनिवार को बस्ताकोला एरिया के घनुडीह स्थित सीके साइडिंग का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने क्वालिटी व कार्य में लापरवाही बरतने पर स्थानीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. साथ ही घनुडीह के परियोजना पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 4:58 AM

सीएचपी अभियंता रामाशीष कुमार को शो-कॉज

सीएचपी बंद होने पर अधिकारियों को लगायी फटकार
धनबाद/घनुडीह : बीसीसीएल सीएमडी अजय कुमार सिंह ने शनिवार को बस्ताकोला एरिया के घनुडीह स्थित सीके साइडिंग का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने क्वालिटी व कार्य में लापरवाही बरतने पर स्थानीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. साथ ही घनुडीह के परियोजना पदाधिकारी (पीओ) एस मांझी को चार्जशीट, सीके साइडिंग इंचार्ज एस मुर्मू को निलंबित व सीएचपी अभियंता रामाशीष कुमार को शो-कॉज किया. उन्होंने साइडिंग में कार्यरत निजी कंपनी पीएनटीसी जिंदल पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया. सीएमडी की कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप है.
चेन डोजर से हो रही थी कोयले की पिसाई, हाइवा से रैक में हो रहा था अनलोड : सीएमडी एके सिंह जैसे ही सीके साइडिंग पहुंचे, बीएसपीबी एनटीपीसी बाढ़ (बिहार) जाने वाले रैक में पाया कि चेन डोजर से कोयला पिसाई की जा रही है. केओसीपी से हाइवा द्वारा कोयला सीधे रैक के पास अनलोड किया जा रहा है. इसे देख सीएमडी भड़क गये. इसके बाद सीएमडी ने बस्ताकोला जीएम आरके सिंह, घनुडीह पीओ एस माजी व सीके डब्ल्यू साइडिंग इंचार्ज एस मुर्मू को फटकार लगायी.
कहा कि कोयले की गुणवत्ता से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके बाद सीएमडी ने अधिकारियों के साथ साइडिंग के तीनों सीएचपी की जांच पड़ताल की. उसमें तीनों सीएचपी बंद पाया. इस दौरान लोडिंग क्लर्क बस्ताकोला शंकर कुमार व दोबारी क्लर्क मनोज निषाद से पूछताछ की.
दोनों ने बताया कि 29 बक्शा सीएचपी का क्रश कोयला रैक में लोड किया गया. लेकिन सीएचपी में पत्थर छंटाई करने के दौरान पत्थर फंसने से सीएचपी बंद था. डेमरेज से बचने के लिए डोजर का उपयोग किया जा रहा था. इसके बाद सीएमडी ने सीएचपी के अभियंता रामाशीष कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि रैक में सौ प्रतिशत कोयला सीएचपी से क्रश कर लोड होना चाहिए. चेन डोजर से कोयला पिसाई नियम के खिलाफ है. इसके बाद तकनीकी कर्मियों से सीएचपी चालू करवाया. साइडिंग में कार्यरत निजी कंपनी पीएनटीसी जिंदल पर भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. साइडिंग में केओसीपी से वाशरी ग्रेड-4 का कोयला गिराया जा रहा था. मौके पर बस्ताकोला जीएम आरके सिंह, एजीएम एके झा, एरिया सेल्स मैनेजर केए वर्मा, घनुडीह पीओ एस माजी, केओसीपी पीओ एन राय आदि थे.
मिजिया व अन्य पावर प्लांटों ने की थी शिकायत : मिजिया पावर प्लांट के अधिकारी तपन कुमार ने बताया कि साइडिंग से खराब क़्वालिटी का कोयला पावर प्लांट में भेजने की शिकायत बीसीसीएल प्रबंधन से की गयी थी.
प्रभात खबर ने उजागर की थी गड़बड़ियां
प्रभात खबर में 24 मई को ‘घनुडीह सीके साइडिंग में हो रही डोजर से कोयला की पिसाई’ शीर्षक समाचार में कोयले की गुणवत्ता में स्थानीय अधिकारी व ठेकेदार द्वारा मिलीभगत कर लापरवाही बरतने की खबर प्रमुखता से छपी थी.

Next Article

Exit mobile version