आषाढ़ से पहले गरमी से राहत नहीं

धनबाद: जेठ की गरमी से पूरा कोयलांचल झुलस रहा है. पारा 42 पार है. अगले दस दिनों तक गरमी का रौद्र रूप जारी रहेगा. आषाढ़ के पहले मॉनसून ब्रेक नहीं करने वाला है. इसलिए राहत के लिए अभी दस दिनों तक करना होगा इंतजार. गुरुवार को धनबाद में अधिकतम तापमान 42 तथा न्यूनतम 31 डिग्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 10:25 AM

धनबाद: जेठ की गरमी से पूरा कोयलांचल झुलस रहा है. पारा 42 पार है. अगले दस दिनों तक गरमी का रौद्र रूप जारी रहेगा. आषाढ़ के पहले मॉनसून ब्रेक नहीं करने वाला है. इसलिए राहत के लिए अभी दस दिनों तक करना होगा इंतजार. गुरुवार को धनबाद में अधिकतम तापमान 42 तथा न्यूनतम 31 डिग्री रहा. शुक्रवार को यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहने की संभावना है.

11 जून को यहां का अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री तक रहने की संभावना है. यानी पूरा जेठ धनबाद तपता रहेगा. आषाढ़ के प्रवेश करने के बाद ही यहां मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है. अब तक मॉनसून केरल भी नहीं पहुंचा है. मौसम विभाग के अनुसार धनबाद में मॉनसून 18 जून तक पहुंच सकता है.

18 से 20 जून तक यहां झमाझम बारिश की संभावना है. मॉनसून का इंतजार लोगों को भारी पड़ रहा है. गरमी के साथ भारी उमस के कारण लोग राहत के लिए लगातार आसमान की ओर टकटकी लगाये हुए हैं. दिन चढ़ने के साथ ही लू एवं गरम हवा बहने लग रही है. सड़कें सुनसान हो जा रही है. गरमी से बचने के लिए लोग बेल, आम के शरबत, खीरा आदि का सहारा ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version