profilePicture

जमाडा ने नक्शा की 358 पुरानी फाइलें नगर निगम को लौटायी

धनबाद : जमाडा ने निगम को नक्शा की 358 पुरानी फाइलें लौटा दी है. नगर निगम अब अपने स्तर से पुरानी फाइलों की जांच करेगा. एक-एक फाइल की सूची तैयार कर फील्ड में सर्वे करेगा. वैसे लोगों पर बिल्डिंग बॉयलॉज के तहत कार्रवाई तय है जो नक्शा से संबंधित लंबित फाइल के बावजूद अपार्टमेंट या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 6:51 AM
an image
धनबाद : जमाडा ने निगम को नक्शा की 358 पुरानी फाइलें लौटा दी है. नगर निगम अब अपने स्तर से पुरानी फाइलों की जांच करेगा. एक-एक फाइल की सूची तैयार कर फील्ड में सर्वे करेगा. वैसे लोगों पर बिल्डिंग बॉयलॉज के तहत कार्रवाई तय है जो नक्शा से संबंधित लंबित फाइल के बावजूद अपार्टमेंट या घर बना चुके हैं. पिछले दिनों नगर निगम द्वारा कराये गये सर्वे के दौरान इस तरह के मामले सामने आये. मुख्यालय के आदेश पर नगर निगम माडा से लंबित फाइलों को वापस लेकर जांच करने की तैयारी कर शुरू कर रहा है.
अप्रैल 16 से शहरी क्षेत्र का नक्शा पास कर रहा निगम : एक अप्रैल 2016 को शहरी क्षेत्र का नक्शा का अधिकार नगर निगम को दिया गया. तकनीकी समस्या के कारण नौ माह बाद नगर निगम में ऑन लाइन प्रक्रिया शुरू हुई. जमाडा के पास जो नक्शा पेंडिंग फाइल थी, उसे निगम को ट्रांसफर कर दिया गया. इस पर कई उपभोक्ताओं ने विरोध किया.
नगर विकास मंत्री तक मामला पहुंचा. इसके बाद नगर विकास मंत्री ने सभी पुरानी फाइलों को जमाडा को सुपुर्द करने का आदेश दिया. यह तर्क दिया गया कि जो लोग एक अप्रैल के पहले जमाडा में नक्शा के लिए आवेदन दिये थे. उसे जमाडा अपने स्तर से पास करेगा. दो साल बीतने के बाद जमाडा ने 655 में 297 पेंडिंग फाइल का नक्शा पास किया. शेष 358 फाइल को निगम में लौटा दिया.
निगम की सर्वे टीम के समक्ष कई मामले आये
राजस्व को लेकर नगर निगम में पिछले दिनों शहर के अपार्टमेंट व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का सर्वे कराया. सर्वे के दौरान नक्शा से संबंधित कई मामले सामने आये. चूंकि निगम के पास पुरानी फाइल नहीं थी, लिहाजा अग्रतर कार्रवाई नहीं की जा सकी. अब निगम के पास पुरानी फाइल आ चुकी है. एक-एक फाइल की जांच कर अब क्रमबद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version