संदीप के भजनों पर झूमे श्रोता, हवाई फायरिंग

कतरास : मशहूर गायक अयोध्यावासी संदीप चतुर्वेदी ने गणेश पूजा महोत्सव पर रेलवे मैदान कतरास में शनिवार की रात आयोजित भजन संध्या में अपने भजनों से रात भर भक्तों को नाचने-झूमने पर मजबूर कर दिया. गायक चतुर्वेदी ने रामजी ने जो दिया मुझे…सबका मंगल करते हैं विघ्नहर्ता… राम जी की निकली सवारी..जैसे एक से बढ़कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 8:09 AM
कतरास : मशहूर गायक अयोध्यावासी संदीप चतुर्वेदी ने गणेश पूजा महोत्सव पर रेलवे मैदान कतरास में शनिवार की रात आयोजित भजन संध्या में अपने भजनों से रात भर भक्तों को नाचने-झूमने पर मजबूर कर दिया. गायक चतुर्वेदी ने रामजी ने जो दिया मुझे…सबका मंगल करते हैं विघ्नहर्ता… राम जी की निकली सवारी..जैसे एक से बढ़कर एक भजन गाकर लोगों का दिल जीत लिया.
कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रणविजय सिंह ने उद्घाटन किया. कार्यक्रम में देर होता देख कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग की. इससे अफरा-तफरी मच गयी. लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है. बहरहाल, भजन गायक ने अपने गीतों से सबको झूमने पर विवश कर दिया. इस दौरान जिप सदस्य सुभाष राय भी पहुंचे. भजन गायक संदीप चतुर्वेदी को पूजा समिति के सदस्यों ने फूल-मालाओं से लाद दिया तथा आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया.
एक गाने को लेकर मिल चुकीं हैं धमकियां
धनबाद : विवादास्पद गीत गाकर देश भर में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप झेल रहे 22 वर्षीय संदीप चतुर्वेदी का कहना है कि टोपी लाल बहादुर शास्त्री भी पहनते थे और जवाहर लाल नेहरू भी. सुभाष चंद्र बोस भी पहनते थे और भगत सिंह भी. फिर इस गाने को लेकर इतना विवाद क्यों. वह शनिवार को कतरास में गणेश पूजा पर आयोजित संगीत संध्या में भाग लेने पहुंचे थे.
यहां एक बातचीत में अयोध्यावासी संदीप ने कहा कि उन्हें उस गीत को लेकर कई जगहों से धमकियां भी मिल चुकी हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक था. हमेशा कुछ न कुछ गुनगुनाते हुए वह गांव की गलियों में घूमा करते है. पिता किसानी करते हैं और माताजी गृहिणी हैं. हिंदुत्व और खासकर राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाना ही उनका सपना है. संदीप बजरंग दल के भी कार्यकर्ता हैं. वह किसी भी धर्म का विरोध नहीं करते हैं. मगर हिंदुत्व को आगे बढ़ाने का कार्य हमेशा करेंगे.
उन्होंने बताया कि उनका एक नया गाना ‘जिसकी यह सारी दुनिया, जिसका यह धाम है, कोई तो यह बता दे बेघर क्यों राम है’ भी काफी चर्चा में है. इस गीत को भी यू टूयूब में काफी पसंद किया जा रहा है. संदीप चतुर्वेदी कहते हैं कि राष्ट्रवादी होने के कारण वह चाहते है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए. इसके लिए दलितों को भी साथ जोड़ने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version