झारखंड मैदान में दिखेगा पहाड़ पर महल

धनबाद : इस दुर्गा पूजा में श्री श्री सत्यम शिवम सुंदरम पूजा कमेटी झारखंड मैदान में पहाड़ पर महल बना कर लोगों को आकर्षित करेगा. इसके लिए काम जोर-शोर से चल रहा है. मेदनीनगर से आये दस कलाकार दिन-रात काम में जुटे हैं. पूजा कमेटी के अध्यक्ष श्याम मनोहर सिन्हा ने बताया कि पूरा पंडाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 8:19 AM
धनबाद : इस दुर्गा पूजा में श्री श्री सत्यम शिवम सुंदरम पूजा कमेटी झारखंड मैदान में पहाड़ पर महल बना कर लोगों को आकर्षित करेगा. इसके लिए काम जोर-शोर से चल रहा है. मेदनीनगर से आये दस कलाकार दिन-रात काम में जुटे हैं. पूजा कमेटी के अध्यक्ष श्याम मनोहर सिन्हा ने बताया कि पूरा पंडाल सिल्वर कलर का होगा.
प्रतिमाएं भी सिल्वर कलर की होंगी. पूरे पंडाल में 15 लाख का खर्च है. पंडाल में प्लाई का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होगा. उसके साथ कपड़े का इस्तेमाल कर कलाकार उसे पहाड़ पर महल का रूप देंगे. पूजा पंडाल के सदस्य बताते हैं कि ऐसा पंडाल उन लोगों ने एक जगह देखी थी. पंडाल काफी आकर्षक लग रहा था. उन लोगों ने सोचा था कि झारखंड मैदान में भी ऐसा ही पंडाल बनाया जायेगा. बताते हैं कि पहाड़ पर महल होना एक काल्पनिक थीम है. पुराने सिनेमा में अक्सर इस तरह के दृश्य दिखाये जाते थे.
हर साल कुछ हटकर बनता है पंडाल
पूजा पंडाल के सदस्यों ने बताया कि झारखंड मैदान में पिछले दस वर्षों से सर्वश्रेष्ठ पंडाल के लिए प्रथम पुरस्कार मिलता रहा है. पहली बार गमछे से पंडाल बनवाने के लिए प्रथम पुरस्कार मिला था. उसके बाद लगातार उनकी अलग सोच के लिए उन्हें पुरस्कार दिया जाता रहा है.

Next Article

Exit mobile version