बजरंग दल पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप

पुटकी : मुनीडीह शास्त्री नगर खटाल निवासी लखनदेव यादव ने मारपीट, गाली-गलौज, रंगदारी मांगने के विरुद्ध मुनीडीह ओपी में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है. शिकायत में कहा है कि मैं अपने साथी जगेश्वर सिंह (बालूडीह) एवं गोलू कुमार यादव के साथ रविवार शाम छह बजे अपनी गाय को गर्भाधान के लिए बालूडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 8:24 AM
पुटकी : मुनीडीह शास्त्री नगर खटाल निवासी लखनदेव यादव ने मारपीट, गाली-गलौज, रंगदारी मांगने के विरुद्ध मुनीडीह ओपी में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है. शिकायत में कहा है कि मैं अपने साथी जगेश्वर सिंह (बालूडीह) एवं गोलू कुमार यादव के साथ रविवार शाम छह बजे अपनी गाय को गर्भाधान के लिए बालूडीह चौक ले जा रहे थे.
तभी राहुल सिंह (शास्त्री नगर), मनोज महतो (धोबनी), मुन्ना दास (जतूडीह), गौरव झा (सिजुआ) एवं अन्य 8-10 लोग आये. वे लोग अपने को बजरंग दल का नेता बता रहे थे. वे लोग गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से मारपीट करने लगे. कहा कि 10 हजार रुपया रंगदारी देना होगा, तभी तुम्हारे गाय को गर्भाधान के लिए ले जाने देंगे. मना करने पर मारपीट की. जिससे मैं और मेरा साथी जगेश्वर घायल हो गये.
हल्ला सुन ग्रामीणों को आते देख सभी भाग गये. सूचना पाकर मुनीडीह ओपी पुलिस भी पहुंची. घायल दोनों को मुनीडीह अस्पताल में भर्ती कराया. लखनदेव के साथ मारपीट की सूचना पर दर्जनों लोग मुनीडीह ओपी पहुंच आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. विधि-व्यवस्था को देखते हुए पुटकी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अलबिनुस बाड़ा, एएसआई कन्हयालाल मंडल भी मुनीडीह ओपी पहुंचे. किसी तरह लोगों को शांत किया गया.

Next Article

Exit mobile version