वृद्धा की मौत पर हंगामा, पहुंची पुलिस

धनबाद : झरिया कतरास रोड निवासी देवमुनी देवी (75) की मौत पर एशियन जालान अस्पताल में परिजनों ने रविवार को जमकर हंगामा किया. सूचना पर धनबाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मामले को शांत कराया. देवमुनी देवी के पोता व विश्व हिंदू परिषद झरिया प्रखंड के नेता रमेश पांडेय ने प्रबंधन पर देरी से इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 8:25 AM
धनबाद : झरिया कतरास रोड निवासी देवमुनी देवी (75) की मौत पर एशियन जालान अस्पताल में परिजनों ने रविवार को जमकर हंगामा किया. सूचना पर धनबाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मामले को शांत कराया. देवमुनी देवी के पोता व विश्व हिंदू परिषद झरिया प्रखंड के नेता रमेश पांडेय ने प्रबंधन पर देरी से इलाज करने व चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
श्री पांडेय ने बताया कि कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने पर यहां इलाज कराने आया था, चिकित्सक ने हार्ट अटैक बताया था. पांच छह दिनों में एक लाख के आसपास बिल बना दिया. इसके बाद डिस्चार्ज कर दिया. रविवार को फिर से तबीयत खराब हो गयी, तो यहां भर्ती करा दिया. एक कर्मी ने पौने चार बजे के आसपास बताया की मौत हो गयी. इसके बाद भी दवाएं मंगवायी जा रही थी. इसके बाद इसका विरोध किया. हंगामा देख प्रबंधन ने आधे घंटे के बाद मौत की सूचना सार्वजनिक की.

Next Article

Exit mobile version