सफाई कर्मचारियों का शोषण बंद हो : ढुलू महतो
धनबाद : सफाई कर्मियों का शोषण बंद करे सेंट्रल अस्पताल प्रबंधन और अविलंब उनकी न्यूनतम मजदूरी बहाल करे. कर्मियों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ये बातें एटक सचिव सह बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कही. वह गुरुवार को सेंट्रल अस्पताल मुख्य गेट पर यूनाइटेड वर्कर्स यूनियन (एटक) की ओर से […]
धनबाद : सफाई कर्मियों का शोषण बंद करे सेंट्रल अस्पताल प्रबंधन और अविलंब उनकी न्यूनतम मजदूरी बहाल करे. कर्मियों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ये बातें एटक सचिव सह बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कही. वह गुरुवार को सेंट्रल अस्पताल मुख्य गेट पर यूनाइटेड वर्कर्स यूनियन (एटक) की ओर से आयोजित आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन माफिया के इशारे पर चलने का प्रयास न करे, यहां राजतंत्र नहीं, बल्कि लोकतंत्र है और लोकतंत्र में आम जन व मजदूर ही मालिक है. मौके पर टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह, छोटू राम, शिशिर कुमार महतो, योगेश्वर महतो, विजय शेखर, सुधीर रजक, शंकर साव, निमाई मंडल, मुकतेश्वर महतो, संजय हाड़ी, समशूल अंसारी, करमिला देवी, अशोक गुप्ता, ईश्वर लाल हाड़ी, आनंद हाड़ी, संजय हाड़ी, सुरेश गोप, राजेश कुमार, नियाज अहमद आदि के अलावा बड़ी संख्या में सेंट्रल अस्पताल के सफाई कर्मचारी उपस्थित थे.
निपेन चौधरी अध्यक्ष व विजय शेखर बने सचिव : सभा के दौरान यूनाइटेड कोल वर्कर्स (एटक) सेंट्रल अस्पताल ब्रांच कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष निपेन चौधरी, उपाध्यक्ष निमाई चंद मंडल, फूलचंद मंडल, अमोद प्रसाद, सचिव विजय कुमार शेखर, सह सचिव शंकर साव, सुधीर कुमार, मुक्तेश्वर महतो व कोषाध्यक्ष संजय मरांडी बनाये गये.
धनबाद का सांसद ढुलू जैसा हो का गूंजा नारा : जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल अस्पताल मुख्य गेट पर आयोजित एटक की सभा के दौरान समर्थक बार-बार नारा लग रहे थे कि धनबाद का सांसद कैसा हो ढुलू महतो जैसा हो. एटक समर्थकों ने विधायक महतो का ढोल-नगाड़ा से स्वागत किया व 51 किलो की माला पहना कर उनका अभिनंदन किया.