1.30 करोड़ से होगा खोखन तालाब का सौंदर्यीकरण
धनबाद : 1.30 करोड़ से जेसी मल्लिक रोड स्थित खोखन तालाब का सौंदर्यीकरण होगा. तालाब से एक मीटर तक गाद निकाली जायेगी. पचास फीसदी घाट व पचास फीसदी ग्रेनरी का निर्माण होगा. ट्यूलर पोल-लाइट, फाउंटेन व तालाब के चारों ओर फेवर ब्लॉक से तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. 14 वें वित्त आयोग की राशि से […]
धनबाद : 1.30 करोड़ से जेसी मल्लिक रोड स्थित खोखन तालाब का सौंदर्यीकरण होगा. तालाब से एक मीटर तक गाद निकाली जायेगी. पचास फीसदी घाट व पचास फीसदी ग्रेनरी का निर्माण होगा. ट्यूलर पोल-लाइट, फाउंटेन व तालाब के चारों ओर फेवर ब्लॉक से तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. 14 वें वित्त आयोग की राशि से तालाब का सौंदर्यीकरण होगा.
गुरुवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व पार्षद प्रियरंजन ने योजना का शिलान्यास किया. मौके पर मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, कनीय अभियंता प्रदीप कुमार समेत तपन मिश्रा, शेखर सिन्हा, काजल दे, खोखन दा, उदय शर्मा, एच के सहाय, बीएनके सिंह, मन्नू तिवारी, पापिया घोष, मिसेस नियोगी आदि उपस्थित थे.