डॉक्टर की शिकायत लेकर देर रात एसएसपी कोठी पहुंची युवती

निरसा सीएचसी में पदस्थापित हैं डॉ झा, पहले बलियापुर थाना में कर चुकी है शिकायत धनबाद. बलियापुर की रहने वाली अनुसूचित जनजाति की एक युवती ने हीरापुर निवासी डॉक्टर रोशन रंजन झा पर धमकाने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. 28 वर्षीया युवती ने इसकी शिकायत शनिवार की रात दस बजे के लगभग एसएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 10:30 AM
निरसा सीएचसी में पदस्थापित हैं डॉ झा, पहले बलियापुर थाना में कर चुकी है शिकायत
धनबाद. बलियापुर की रहने वाली अनुसूचित जनजाति की एक युवती ने हीरापुर निवासी डॉक्टर रोशन रंजन झा पर धमकाने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. 28 वर्षीया युवती ने इसकी शिकायत शनिवार की रात दस बजे के लगभग एसएसपी आवास जाकर की.
उसके साथ क्षेत्र के और भी कई लोग थे. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. युवती ने बताया कि 19 सितंबर की रात रोशन रंजन झा नशे की हालत में बलियापुर स्थित उसके घर में घुस गये. घर घुसने के बाद अपने पास से पिस्तौल निकाल ली और सभी को जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद उसके साथ छेड़खानी की. महिला के अनुसार रोशन रंजन झा निरसा सीएचसी में डॉक्टर हैं. दो माह पहले वह एक एनजीओ में भी काम करते थे.
वह भी उसी एनजीओ में काम करती थी. डॉक्टर ने उससे उस वक्त अपने प्रेम का इजहार किया था. मना करने के बाद वह उसे बार-बार परेशान करने लगे. आजिज आकर उसने काम छोड़ दिया. उसके बाद भी वह उसे परेशान करने लगे. महिला ने बताया कि मामले की शिकायत बलियापुर थाना में करने के बाद डॉक्टर रोशन रंजन ने उसका पीछा करना छोड़ दिया. मगर 19 सिंतबर की रात वह शराब के नशे में धुत होकर उसके घर घुस गये और पिस्तौल भिड़ाकर उसके साथ छेड़खानी की.

Next Article

Exit mobile version