धनबाद : बस में घुसी बाइक, आर्मी जवान की मौत

हीरक रोड में सड़क दुर्घटना. मौसी के घर से लौट रहा था बलियापुर कारीटांड़ का महावीर महतो हीरक बाईपास रोड पर सुगियाडीह मोड़ के पास घटी घटना धनबाद/बलियापुर : सरायढेला थाना क्षेत्र के हीरक बाईपास रोड पर सुगियाडीह मोड़ के पास शनिवार की रात नौ बजे के लगभग एक बस की टक्कर से बाइक सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 10:31 AM
हीरक रोड में सड़क दुर्घटना. मौसी के घर से लौट रहा था बलियापुर कारीटांड़ का महावीर महतो
हीरक बाईपास रोड पर सुगियाडीह मोड़ के पास घटी घटना
धनबाद/बलियापुर : सरायढेला थाना क्षेत्र के हीरक बाईपास रोड पर सुगियाडीह मोड़ के पास शनिवार की रात नौ बजे के लगभग एक बस की टक्कर से बाइक सवार सेना का जवान महावीर महतो (20) की मौके पर ही मौत हो गयी.
वह बलियापुर कारीटांड़ निवासी भोजू महतो का पुत्र था. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार बस के अंदर जा घुसा. दुर्घटना होते ही बस चालक व खलासी सहित पैसेंजर भी बस से उतर कर भाग गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सरायढेला थाना को दी. शव पूरी तरह बस में फंसा हुआ था. शव के साथ बाइक भी अंदर जा घुसी थी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भी जब शव को बाहर नहीं निकाला जा सका तो पुलिस ने जेसीबी से शव निकाला.
पुलिस ने बताया कि बस (जेएच 10 एके 2973) राजदीप दुमका से धनबाद आ रही थी. बाइक (जेएच 10बीसी 5814) मेमको मोड़ की तरफ से आ रही थी. राजा तालाब के पास दोनों में सीधी टक्कर हो गयी. महावीर ने इसी वर्ष इंडियन आर्मी ज्वाइन किया था. मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था. वह धनबाद भेलाटांड़ स्थित अपनी मौसी के यहां जाने की बात कह घर से निकला था. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version