धीमी गति से चल रहा प्लास्टिक सड़क का काम, 65.99 लाख की है योजना

धनबाद : नगर निगम में योजनाएं बनती हैं. टेंडर भी होता है. संवेदक को काम भी एलॉट होता है. लेकिन समय पर काम पूरा नहीं होता. अगर विभागीय दबाव बना तो जैसे-तैसे काम पूरा कर संवेदक अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. यह कोई एक योजना की बात नहीं बल्कि निगम की लगभग योजनाओं का यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 4:54 AM
धनबाद : नगर निगम में योजनाएं बनती हैं. टेंडर भी होता है. संवेदक को काम भी एलॉट होता है. लेकिन समय पर काम पूरा नहीं होता. अगर विभागीय दबाव बना तो जैसे-तैसे काम पूरा कर संवेदक अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. यह कोई एक योजना की बात नहीं बल्कि निगम की लगभग योजनाओं का यही हाल है. हम बात कर रहे हैं प्लास्टिक रोड की.
पिछले साल चास नगर निगम की ओर से एक प्लास्टिक सड़क बनाया गया. धनबाद नगर निगम ने चास की प्लास्टिक रोड की तर्ज पर यहां भी सड़क बनाने का निर्णय लिया. प्रयोग के तौर पर वार्ड नंबर 20 के विवेकानंद कॉलोनी की सड़क का चयन किया गया. 65 लाख 99 हजार का टेंडर निकला. संवेदक संजय कुमार शर्मा को काम एलॉट हुआ. आठ माह बीत गये, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ.
स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पार्षद से भी शिकायत की गयी है. काम में धीमी गति पर संबंधित अभियंता ने कहा कि चुकी प्लास्टिक व अलकतरा मिलाकर सड़क बननी है. लगातार हो रही बारिश के कारण बीच में काम रोक दिया गया. बारिश रुकते ही अगले आठ दिनों में प्लास्टिक रोड बनकर तैयार हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version