निरसा : इसीएल हड़ियाजाम कोलियरी 5/6 नंबर इंक्लाइन में बुधवार देर रात 12 बजे चाल धंसने से कोलियरी के सहायक प्रबंधक सहित तीन कर्मी घायल हो गये. आनन-फानन में घायल रूफ वोल्ट कर्मी मंसूर आलम को बंगाल के सांकतोड़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि सहायक प्रबंधक (एसीएम) आशीष चौरसिया एवं माइनिंग सरदार उमेश महतो को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराया गया.
हड़ियाजाम कोलियरी की 5/6 नंबर इंक्लाइन में रात्रि पाली में करीब आधा दर्जन से अधिक कर्मी कोयला उत्खनन में काम कर रहे थे, तभी अचानक चालू खदान से चाल धंस कर कर्मियों पर गिर पड़ा. इससे मंसूर आलम के पैर पर गंभीर चोटें आयी.