धनबाद : मांडर की युवती से गैंगरेप में चार गिरफ्तार, पीड़िता रिम्स रेफर

धनबाद : पुलिस ने बरवाअड्डा थानांतर्गत पंडुकी में मांडर (रांची) की आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप के मुख्य आरोपी परितोष पांडेय समेत गुड्डू कुमार, कुंदन हाजरा और प्रकाश हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है. सभी पंडुकी (बरवाअड्डा) के रहने वाले हैं. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने गुरुवार को बताया कि अनुसंधान में यह बात सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 5:59 AM
धनबाद : पुलिस ने बरवाअड्डा थानांतर्गत पंडुकी में मांडर (रांची) की आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप के मुख्य आरोपी परितोष पांडेय समेत गुड्डू कुमार, कुंदन हाजरा और प्रकाश हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है.
सभी पंडुकी (बरवाअड्डा) के रहने वाले हैं. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने गुरुवार को बताया कि अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि परितोष पांडेय नामक युवक ने पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर रांची से बरवाअड्डा बुलाया था. पंडुकी फुटबॉल मैदान के पास ले जाकर उसने अपने साथियों के साथ पीड़िता से गैंगरेप किया और उसके बाद हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.
एसएसपी ने बताया कि पंडुकी में बेहोशी की हालत में 24 सितंबर की सुबह एक अज्ञात लड़की मिली थी. लड़की को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट में भी पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी.
पीड़िता को सवा आठ लाख रुपये मिलेगा मुआवजा: पुलिस ने परितोष के पास से तीन मोबाइल जब्त किया है, जिसमें पीड़िता का भी एक मोबाइल शामिल है.
पीएमसीएच में इलाजरत पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. पीड़िता को करीब सवा आठ लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. आधी राशि दो दिनों में परिजनों को दिलायी जायेगी. डीएसपी मुख्यालय (प्रथम) के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version