साइबर क्राइम में पकड़ा गया डिप्लोमा होल्डर
केंदुआ : केंदुआडीह पुलिस ने बीएनआर काली मंदिर के समीप से साइबर क्राइम के आरोपी अजय कुमार साव को गुरुवार को धर दबोचा. अजय बोकारो जिले के सेक्टर-9 बी हरला थाना क्षेत्र के नेपालीपाड़ा निवासी लखन साव का पुत्र है. बीएनआर काली मंदिर निवासी रामकुमार साव के पुत्र प्रेम कुमार ने केंदुआडीह थाना में अजय […]
केंदुआ : केंदुआडीह पुलिस ने बीएनआर काली मंदिर के समीप से साइबर क्राइम के आरोपी अजय कुमार साव को गुरुवार को धर दबोचा. अजय बोकारो जिले के सेक्टर-9 बी हरला थाना क्षेत्र के नेपालीपाड़ा निवासी लखन साव का पुत्र है. बीएनआर काली मंदिर निवासी रामकुमार साव के पुत्र प्रेम कुमार ने केंदुआडीह थाना में अजय के खिलाफ गुरुवार को मामला भी दर्ज कराया है.
आरोपित अजय व शिकायतकर्ता प्रेम दोनों रिश्ते में चचेरे मामा-भांजा हैं. प्रेम के अनुसार अजय ने डिप्लोमा किया है. अजय निरसा में बिजली का मीटर लगानेवाली निजी कंपनी में काम करता है. पांच सितंबर को अजय के बुलावे पर वह भी उक्त कंपनी में काम करने निरसा गया था. वहां अजय ने 13 सितंबर को उसे विश्वास में लेकर उसका एटीएम कार्ड ले लिया आैर उसके खाते में कुछ रकम मंगायी.
फिर राशि की निकासी कर एटीएम उसे लौटा दिया. इसके बाद फिर 14 सितंबर को फिर एटीएम मांग लिया. इस दौरान अजय ने 14 से 18 सितंबर के बीच उसके खाते में कई बार में 1,28,359 रुपये मंगाये और जामताड़ा जिला के नारायणपुर के किसी एटीएम से 12 बार में 1,14,400 रुपये की निकासी की गयी.
कैसे हुआ खुलासा : प्रेम का खाता एसबीआइ के कुस्तौर शाखा में है. बैंक प्रबंधक को साइबर फ्राॅड करनेवाले लोगों पर नजर रखनेवाली बेंगलुरु की एजेंसी से एक मेल आया. मेल में कहा गया था कि प्रेम के खाते को लॉक कर जांच करें. इस पर शाखा प्रबंधक नितिन कुमार 25 सितंबर को प्रेम कुमार के बीएनआर स्थित आवास पहुंचे. प्रेम के घर पर नहीं मिलने पर उसके पिता रामकुमार साव को मामले की जानकारी दी.
इसके बाद प्रेम के पिता ने उसे घर बुलाकर पूछा तो पता चला कि उसका एटीएम तो अजय के पास है. फिर रामकुमार साव ने अजय को अपने घर किसी बहाने से बुलाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची केंदुआडीह पुलिस अजय को पकड़कर थाना ले आयी. उसे शुक्रवार को जेल भेजा जायेगा.