21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्फ ग्राउंड में दस दिवसीय सरस मेला आज से

धनबाद : दस दिवसीय आजीविका सरस मेला शुक्रवार को गोल्फ मैदान में शुरू होगा. मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है. मेला स्थल को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. पहली बार धनबाद में आयोजित इस मेला में देश के अधिकांश राज्यों के स्टॉल देखने को मिलेंगे. इन स्टॉलों पर महिला स्वयं सहायता समूह […]

धनबाद : दस दिवसीय आजीविका सरस मेला शुक्रवार को गोल्फ मैदान में शुरू होगा. मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है. मेला स्थल को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. पहली बार धनबाद में आयोजित इस मेला में देश के अधिकांश राज्यों के स्टॉल देखने को मिलेंगे. इन स्टॉलों पर महिला स्वयं सहायता समूह या दूसरे समूहों द्वारा उत्पादित उत्पाद को यहां प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए रखा जायेगा. मेला का उद्घाटन शुक्रवार को यहां के जन प्रतिनिधि करेंगे. दस दिनों तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.
सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी नियुक्त : अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने बताया कि मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रवेश द्वार, नियंत्रण कक्ष, चिकित्सक दल, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल, ड्रॉप गेट, पार्किंग स्थल पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मेला में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पांच प्रवेश द्वार बनाए गये हैं.
इनमें से तीन प्रवेश द्वार पुरुषों के लिए तथा दो महिलाओं के लिए रहेंगे. प्रवेश द्वार के बगल में टिकट काउंटर बनाया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएमएफटी की स्थापना की गई है. मेला क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष संपूर्ण मेला की गतिविधियों पर करीब से नजर रखेगा. सिविल सर्जन द्वारा नियंत्रण कक्ष में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सुबह नौ से रात 10 बजे तक चलेगा मेला : एसडीएम ने बताया कि प्रवेश द्वार पर पूर्वाह्न नौ से अपराह्न तीन बजे तथा अपराह्न तीन से रात 10 बजे दो पाली में दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. स्टॉल स्थल पर भी छह दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्यक्रम स्थल के लिए 15 तथा ड्रॉप गेट पर 14 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें