धनबाद : सब्जियों की माला पहन निकाला बैलगाड़ी जुलूस, डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

धनबाद : महंगाई के खिलाफ शनिवार को धनबाद जिला कांग्रेस ने बैलगाड़ी जुलूस निकाला और उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान आंदोलनकारी उपायुक्त कार्यालय का गेट खोल अंदर प्रवेश कर गये. कुछ मुख्य गेट पर चढ़ कर नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने सभी को बाहर किया. कांग्रेस की ओर से राज्यपाल के नाम एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:15 AM
धनबाद : महंगाई के खिलाफ शनिवार को धनबाद जिला कांग्रेस ने बैलगाड़ी जुलूस निकाला और उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान आंदोलनकारी उपायुक्त कार्यालय का गेट खोल अंदर प्रवेश कर गये. कुछ मुख्य गेट पर चढ़ कर नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने सभी को बाहर किया.
कांग्रेस की ओर से राज्यपाल के नाम एक 11 सूत्री स्मार पत्र दिया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मो. मन्नान मल्लिक बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थे. गांधी चौक, मिश्रित भवन के समीप से कांग्रेसी दोपहर में बैलगाड़ी, रिक्शा, ठेला पर बैठकर जुलूस के साथ लुबी सकुर्लर रोड, रणधीर वर्मा चौक, कोर्ट रोड होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. कांग्रेसी आलू, प्याज, भिंडी, बैंगन, पटल आदि सब्जियों की माला पहने हुए थे. कुछ के हाथ में खाली बोतल व सिलिंडर थे.
विजय कुमार सिंह बरवाअड्डा से ही बैलगाड़ी, ठेला, रिक्शा लेकर समर्थकों के साथ धनबाद पहुंचे. गांधी चौक पर वह जुलूस में शरीक हो गये. समाहरणालय में घुसने के लिए कांग्रेसियों में आपाधापी मची रही. धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह ने पुलिस बल की मदद से डीसी ऑफिस में घुसे कांग्रेसियों को बाहर निकाला.
ये थे शामिल : आंदोलन में महेंद्र मिश्रा, सुरेश चंद्र झा, मदन महतो, रणविजय सिंह, संतोष कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, शमशेर आलम, शकील अहमद, अभिषेक सिंह, बीके सिंह, मनोज सिंह, माला झा, रामप्रीत यादव, अनिल साव, राजेश्वर सिंह यादव, राशिद रजा अंसारी, किरिट भूषण रूज, कुमार गौरव उर्फ सोनू, सीता राणा, कुमार संभव सिंह, कुमार अभिरव, बाबू अंसारी, अनवर शमीम, चंद्रदीप यादव, मुख्तार खान, डीएन यादव, प्रियव्रत सिंह चौधरी, विवेकानंद चौधरी, नन्हें सिंह, हरेंद्र शाही, इम्तियाज अली, मधु मोदक, शहजादा अनवर, राहुल राज, प्रभाकर नोनिया, भोला राम, सरफुद्दीन अंसारी, उत्तम मिश्रा, पप्पू कुमार तिवारी, जाहिद अंसारी, मीना प्रजपति, नीलम चौधरी, योगेश ठाकुर, रमण मिश्रा, रामजी भगत समेत अन्य शामिल थे.
अपने संबोधन में ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से पेट्रोल-डीजल, केरोसिन के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. बिजली की लचर व्यवस्था है. सरकार बेबस व लाचार है. पूर्व मंत्री ओपी लाल ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है.
यह पूंजीपतियों की सरकार है. कांग्रेस सरकार ने लोगों को जो सुविधा दी थी, वह भाजपा सरकार छीन रही है. पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता, किसान व गरीबों की विरोधी है. आमलोग बुनियादी समस्याओं से परेशान है और सरकार लापरवाह बनी हुई है. प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष अजय कुमार दूबे ने कहा कि भाजपा की सरकार आश्वासन व घोषणाओं की सरकार है.
जनता की समस्याओं से सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. जेपीसीसी डेलिगेट विजय कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार से समाज के हर वर्ग के लोग परेशान हैं. नौकरी देने व भ्रष्टाचार मिटाने का वायदा कर सत्ता में आयी भाजपा लोगों का रोजगार छीन रही है. हर स्तर पर भ्रष्टाचार बढ़ा है. कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने कहा कि जनता के साथ सरकार धोखा कर रही है. जनता 2019 में भाजपा को सबक सिखायेगी.

Next Article

Exit mobile version