धनबाद : पीएम की वीसी को ले चार घंटे नहीं कटी बिजली
नहीं उठा बिजली-पानी संकट का मुद्दा धनबाद : वीसी के जरिये पीएम मुखातिब थे. लेकिन गलती से भी किसी कार्यकर्ता ने पानी-बिजली का मसला नहीं उठाया. चुनाव में इसका असर पड़ेगा सो उम्मीद थी कि धनबाद के पानी-बिजली संकट पर कुछ सवाल होंगे. एयरपोर्ट का मुद्दा उठेगा. पीएम के हस्तक्षेप से स्थिति सुधरेगी. लेकिन मोदी-मोदी […]
नहीं उठा बिजली-पानी संकट का मुद्दा
धनबाद : वीसी के जरिये पीएम मुखातिब थे. लेकिन गलती से भी किसी कार्यकर्ता ने पानी-बिजली का मसला नहीं उठाया. चुनाव में इसका असर पड़ेगा सो उम्मीद थी कि धनबाद के पानी-बिजली संकट पर कुछ सवाल होंगे.
एयरपोर्ट का मुद्दा उठेगा. पीएम के हस्तक्षेप से स्थिति सुधरेगी. लेकिन मोदी-मोदी के अलावा कुछ खास नहीं कहा गया. इधर, पीएम के कार्यक्रम को लेकर आज न्यू टाउन हॉल में बिजली कटौती नहीं करने का सख्त निर्देश था. कार्यक्रम शुरू होने के पहले से ही बिजली चालू कर दी गयी थी. अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक इस क्षेत्र में निर्बाध बिजली दी गयी. हालांकि आयोजकों ने जेनेरेटर की भी व्यवस्था कर रखी थी.
मोदी-मोदी से गूंजा हॉल : कार्यक्रम में आगे की पंक्ति में बैठे नेता मोदी फॉर पीएम की टोपी पहने थे. जबकि कई नेता पीएम मोदी अगेन की जर्सी पहन कर आये थे. पीएम के स्क्रीन पर आते ही सभी नेता, कार्यकर्ता उठ कर खड़े हो गये. मोदी-मोदी का नारा लगने लगा. दिल्ली से लोगों को शांत रहने के लिए कहा गया. पीएम ने भी अपने संबोधन के दौरान कहा कि धनबाद में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आये हैं. इसके लिए सभी को बहुत बधाई.
बोकारो के विधायक नहीं आये : कार्यक्रम में धनबाद संसदीय क्षेत्र के सभी भाजपा के विधायक आमंत्रित थे. बोकारो के विधायक विरंची नारायण नहीं थे.
जबकि झरिया के विधायक संजीव सिंह जो फिलहाल जेल में बंद हैं की तरफ से भी उनके कोई परिजन नजर नहीं आये. हालांकि पीएम ने इन दोनों विधायकों का भी नाम लिया.
दो को ही मिला सवाल पूछने का मौका : पीएम से सवाल पूछने का मौका मिला सिर्फ दो कार्यकर्ताओं को. दोनों ने यहां से संबंधित किसी सवाल को नहीं उठाया.
चंदनकियारी के सुदाम महथा ने जहां आयुष्मान भारत से संबंधित सवाल किया. झरिया के विपेंद्र ठक्कर ने आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर सवाल किया. जबकि यहां के लोगों को पूरी उम्मीद थी कि पानी-बिजली संकट का मामला जरूर उठेगा. मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता भी इस तरह का सवाल नहीं उठने से मायूस दिखे. हालांकि, इस मुद्दे पर खुलकर बोलने से सब परहेज करते रहे.
ये थे उपस्थित : कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता, सरिता श्रीवास्तव, हरि प्रकाश लाटा, राज कुमार अग्रवाल, महावीर पासवान, संजीव अग्रवाल, अजय त्रिवेदी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नितिन भट्ट, महामंत्री संजय झा, राम प्रसाद महतो, मानस प्रसून, मिल्टन पार्थ सारथी, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, महामंत्री तमाल राय, चुना सिंह, रवि सिन्हा, मनोज मालाकार, मोहन कुंभकार आदि मौजूद थे.