19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी टुंडी के ऑटो चालक के घर चोरी नहीं डकैती हुई थी

धनबाद : पूर्वी टुंडी थाना की पुलिस ने बामनबाद गांव में 15 सितंबर की रात ऑटो चाालक गजेंद्र यादव के घर हुई चोरी कांड का खुलासा कर लिया है. चोरी में शामिल एक अपराधी चरकखुर्द गांव के राजेंद्र मंडल को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर घटना में शामिल सभी अपराधियों के नाम व ठिकाना की […]

धनबाद : पूर्वी टुंडी थाना की पुलिस ने बामनबाद गांव में 15 सितंबर की रात ऑटो चाालक गजेंद्र यादव के घर हुई चोरी कांड का खुलासा कर लिया है. चोरी में शामिल एक अपराधी चरकखुर्द गांव के राजेंद्र मंडल को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर घटना में शामिल सभी अपराधियों के नाम व ठिकाना की जानकारी हासिल की है.
पकड़े गये राजेंद्र से पूछताछ के आधार पर खुलासा हुआ है कि छह लोगों ने मिलकर डकैती को अंजाम दिया था. हथियार दिखाकर खिड़की से घर का दरवाजा खुलवाया गया था. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय (द्वितिय) गोपाल कंडुलिया ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर पूर्वी टुंडी थानेदार हरिनारायण राम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गृहस्वामी के घर में धावा बोलकर अपराधियों ने मोबाइल, कैश व आभूषण समेत ढाई लाख की संपत्ति ले ली थी.
गृहस्वामी के आवेदन के आधार पर मामले में चोरी का केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो चोरी गये मोबाइल का उपयोग मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरकखुर्द का राजेंद्र मंडल कर रहा था. पुलिस ने मोबाइल समेत राजेंद्र को दबोचा. राजेंद्र ने स्वीकार किया कि उसके साथ मंटू मुर्मू , मामाश्री उर्फ मामू, मुस्तकीम अंसारी, बाॅस तथा चंडी सिंह शामिल था.
मंटू व चंडी मनियाडीह थाना क्षेत्र चरकखुर्द का ही रहनेवाला है. मामाश्री बामनबाद गांव का ही है. पुलिस अन्य पांचों की खोज में छापामारी कर रही है. कांड के खुलासे में टुंडी पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार तिर्की, पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी हरिनरायाण राम, जमादार श्रीकांत शर्मा का योगदान रहा. पुलिस चोरी के केस को अब डकैती में बदलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें