अब मालगाड़ी से हो रही शराब की तस्करी
धनबाद : पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो तस्करों ने तरीका भी बदल दिया. पहले तस्कर सवारी गाड़ी व एक्सप्रेस ट्रेन की साधारण बोगी से शराब बिहार तक पहुंचाते थे, अब मालगाड़ी से पहुंचा रहे हैं. यह मामला धनबाद रेल मंडल में देखने को मिला है. कोडरमा आरपीएफ ने बुधवार की […]
धनबाद : पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो तस्करों ने तरीका भी बदल दिया. पहले तस्कर सवारी गाड़ी व एक्सप्रेस ट्रेन की साधारण बोगी से शराब बिहार तक पहुंचाते थे, अब मालगाड़ी से पहुंचा रहे हैं. यह मामला धनबाद रेल मंडल में देखने को मिला है. कोडरमा आरपीएफ ने बुधवार की सुबह कोयला लदी मालगाड़ी से शराब की खेप जब्त की है.
आरपीएफ ने बताया कि कोडरमा में तैनात आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार को सूचना मिली कि मालगाड़ी से शराब की एक खेप बिहार जा रही है. इसके बाद उन्होंने दो जवानों को सुबह में पहाड़पुर व कोडरमा में तैनात कर दिया और सभी मालगाड़ी की जांच का आदेश दिया. पहाड़पुर में एक कोयला लदी मालगाड़ी रुकी तो उसकी बोगी की जांच में कोयला के ऊपर एक बोरी में 150 किलो जावा महुआ, 17 लीटर देसी शराब व 125 पीस पाउच मिला. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
वेक्यूम कर रोक देते हैं ट्रेन : धनबाद साइडिंग से बिहार भेजी जाने वाली मालगाड़ी में कोयला के ऊपर रख कर शराब भेजी जा रही है. ट्रेन से जहां माल उतारना रहता है,उसके पहले ही वेक्यूम कर ट्रेन को रोक दिया जाता है और शराब उतार ली जाती है.