धनबाद : पासबुक के जरिये ” 7.40 करोड़ का ट्रांजेक्शन, एक साइबर ठग पकड़ाया

धनबाद : देश भर के बैंक उपभोक्ताओं को फोन कर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य राकेश साव उर्फ बिट्टु धनबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के जगदल गली नंबर 14, पुरानी बाजार, पालघाट से गिरफ्तार किया है. राकेश मूलत: लखीसराय का रहने वाला है. फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 9:23 AM
धनबाद : देश भर के बैंक उपभोक्ताओं को फोन कर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य राकेश साव उर्फ बिट्टु धनबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के जगदल गली नंबर 14, पुरानी बाजार, पालघाट से गिरफ्तार किया है. राकेश मूलत: लखीसराय का रहने वाला है.
फिलहाल वह पश्चिम बंगाल में रह रहा था. उसके पास से 19 बैंकों के 84 पास बुक और 20 चेकबुक मिले हैं. पासबुक के जरिये 7 करोड़ 40 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. यह अब तक सबसे बड़ा खुलासा है. इस गिरोह से 20 लोग जुड़े हैं. पुलिस उनका तलाश कर रही है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने अपने कार्यालय में गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version