धनबाद : लोक पर्व छठ के दौरान कोयलांचल के यात्रियों को उत्तर बिहार जाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि छठ में यात्रियों की मांग को देखते हुए धनबाद-सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है.
यह ट्रेन 10 एवं 17 नवंबर को धनबाद से खुलेगी जो अगले दिन सीतामढ़ी पहुंचेगी, जबकि सीतामढ़ी से यह स्पेशल ट्रेन 11 एवं 18 नवंबर को धनबाद के लिए खुलेगी. धनबाद और सीतामढ़ी के बीच यह स्पेशल ट्रेन प्रधानखंता, बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, बछवाड़ा, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, लेहरिया सराय, दरभंगा, कमटौल, जनकपुर रोड में ठहरेगी. इस ट्रेन में कुल 22 बोगियां रहेंगी. इस ट्रेन का प्रस्ताव धनबाद रेल मंडल की तरफ से पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन को भेजा गया था. सनद हो कि इस वर्ष लोक पर्व छठ 11 से 14 नवंबर तक मनाया जायेगा.
