Advertisement
सड़क हादसे में पोती की मौत, दादी गंभीर, मिशन अस्पताल दुर्गापुर रेफर
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड काशीटांड़ के होटल अपना ढाबा के समीप शुक्रवार की शाम डिवाइडर से बाइक टकरा कर गिर गयी. इससे पांच वर्षीया बच्ची सगुन मंडल की मौत हो गयी, जबकि उसकी दादी कल्पना देवी (54) गंभीर रूप से घायल है. पीएमसीएच से कल्पना देवी को मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर कर […]
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड काशीटांड़ के होटल अपना ढाबा के समीप शुक्रवार की शाम डिवाइडर से बाइक टकरा कर गिर गयी. इससे पांच वर्षीया बच्ची सगुन मंडल की मौत हो गयी, जबकि उसकी दादी कल्पना देवी (54) गंभीर रूप से घायल है. पीएमसीएच से कल्पना देवी को मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है. घटना में बाइक चला रहे खेसमी (तोपचांची) के मनपूरण मंडल को खरोंच तक नहीं आयी है. मनपूरन रेलवे में पायलट हैं.
कैसे घटी घटना : जानकारी के अनुसार मनपूरन अपनी पत्नी कल्पना देवी व पोती सगुन के साथ बाइक से जिउतिया में अपने बेटी के घर गोविंदपुर गये थे. शुक्रवार की शाम वापस अपने घर खेसमी बाइक संख्या जेएच 10 एके 1533 से लौट रहे थे. जैसे ही बाइक बरवाअड्डा के अपना ढाबा के पास पहुंची, बीच रोड पर गिरे अस्थायी डिवाइडर से टकरा गिर गयी. डिवाइडर को सिक्सलेडिंग का काम कर रही कंपनी ने बीच सड़क पर छोड़ दिया था.
जैसे ही बाइक गिरी, अज्ञात वाहन ने सड़क पर गिरी कल्पना देवी के पांव को बुरी तरह कुचल दिया. कल्पना देवी के सिर पर भी गंभीर चोट लगी और बच्ची भी घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों को पीएमसीएच धनबाद भेज दिया, जहां बच्ची की मौत हो गयी. दादी को दुर्गापुर भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement