बीजीआर परियोजना को अविलंब चालू करने की मांग, बीसीकेयू ने निकाला जुलूस, प्रदर्शन
घनुडीह : बस्ताकोला क्षेत्र की दोबारी बीजीआर परियोजना का उत्पादन अविलंब चालू कराने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को बीसीकेयू समर्थित संगठित व असंगठित मजदूरों ने पीओ कार्यालय बेरा से जुलूस निकाल कर बीजीआर कैंप के समक्ष प्रदर्शन किया. नेतृत्व बीसीकेयू के केंद्रीय नेता आनंदमयी पाल ने किया. श्री पाल ने कहा कि […]
घनुडीह : बस्ताकोला क्षेत्र की दोबारी बीजीआर परियोजना का उत्पादन अविलंब चालू कराने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को बीसीकेयू समर्थित संगठित व असंगठित मजदूरों ने पीओ कार्यालय बेरा से जुलूस निकाल कर बीजीआर कैंप के समक्ष प्रदर्शन किया. नेतृत्व बीसीकेयू के केंद्रीय नेता आनंदमयी पाल ने किया.
श्री पाल ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन की गलत नीति के कारण 300 असंगठित मजदूरों का रोजगार संकट में है. प्रबंधन ने भविष्य को देखते हुए प्लानिंग के तहत दोबारी बीजीआर में काम नहीं किया. परियोजना के आसपास के लोगों का विस्थापन व पुनर्वास के साथ परियोजना विस्तार के लिए प्रबंधन कभी गंभीर नहीं रहा, जिसके कारण दुर्गा पूजा के समय मजदूर बेरोजगार हो गये.
प्रबंधन ने सकारात्मक पहल कर दोबारी बीजीआर परियोजना का काम चालू नहीं किया तो पूरे बस्ताकोला क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया जायेगा. मौके पर असित चटर्जी, लीला चौहान, प्रभास पाल, गोपाल गोराईं, संजय गणक, शंकर गोराईं, बिशु प्रामाणिक, रामपूजन पासवान, विमल रवानी, तपन आचार्य, दिलीप गोराईं, उपेंद्र गोराईं, सुनील बाउरी आदि थे.
विश्वकर्मा में भी बीसीकेयू का प्रदर्शन
बस्ताकोला : धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट सीएचपी में सोमवार को बीसीकेयू समर्थकों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी मजदूर धरना पर बैठ गये. प्रथम पाली के मजदूरों ने सीएचपी से जुलूस निकालकर पूरी विश्वकर्मा परियोजना का भ्रमण किया. इस दौरान शाखा सचिव नंदलाल महतो ने कहा कि धनसार कोलियरी चानक बंद हुए लगभग चार साल बीत गये, लेकिन अभी तक भूमिगत खदान में कार्यरत मजदूरों को सरफेस में रेगुलाइज नहीं किया गया. इससे सभी मजदूरों की पदोन्नति का रास्ता बंद हो गया है. प्रबंधन धनसार कोलियरी के करीब 500 मजदूरों से परियोजना क्षेत्र में काम करवा रहा है.
पीओ व कार्मिक प्रबंधक ने की वार्ता : मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए परियोजना पदाधिकारी एके झा व कार्मिक प्रबंधक नेल्सन तिर्की धरनास्थल पहुंचे. प्रबंधन ने धरना पर बैठे मजदूरों से वार्ता की. पीओ एके झा ने कहा कि कर्मियों की मांगों की जानकारी वरीय प्रबंधन को दी जा चुकी है. उपरोक्त मांगों को जल्द नियमानुसार पूरा करने का आश्वासन दिया.
इस पर यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि 15 दिनों का के अंदर मांगें पूरी नहीं की गयी तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. कार्यक्रम में हरि प्रसाद पप्पू, अशोक राम, सुभाष मुर्मू, दीपक कुमार, धर्मेंद्र चौहान, रतन घोष, रोशन सिंह, रविशंकर सिंह, तरुण सिन्हा, बबलू हेंब्रम, अशोक कुमार, भूषण महतो, जानिसार अख्तर, गोपाल मंडल, निर्भय महतो, रामेश्वर हेंब्रम आदि थे.