Advertisement
तितली तूफान को लेकर कोयलांचल में हाइ अलर्ट, आज हो सकती है अच्छी बारिश
धनबाद : चक्रवाती तूफान तितली को लेकर कोयलांचल में हाइ अलर्ट घोषित किया गया है. शुक्रवार को यहां भारी बारिश की संभावना व तूफान को देखते हुए सभी सीओ को सतर्क रहने को कहा गया है. राज्य आपदा विभाग के निर्देश पर धनबाद जिला प्रशासन ने सभी अंचलों को अलर्ट रहने को कहा है. राज्य […]
धनबाद : चक्रवाती तूफान तितली को लेकर कोयलांचल में हाइ अलर्ट घोषित किया गया है. शुक्रवार को यहां भारी बारिश की संभावना व तूफान को देखते हुए सभी सीओ को सतर्क रहने को कहा गया है. राज्य आपदा विभाग के निर्देश पर धनबाद जिला प्रशासन ने सभी अंचलों को अलर्ट रहने को कहा है. राज्य मौसम विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग ने धनबाद जिला में 12 अक्तूबर को भारी बारिश की संभावना जतायी है.
अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नदी किनारे इलाका व निचले क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. खासकर वैसे स्लम एरिया जहां जल जमाव होते रहा है. तूफान के कारण भी संभावित नुकसान का आकलन के लिए भी क्षेत्र पर नजर रखने को कहा गया है. यहां भी आपदा प्रबंधन विभाग क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं.
बारिश से मौसम हुआ कूल-कूल :बुधवार देर रात से ही धनबाद के कई इलाका में अच्छी बारिश हुई. गुरुवार को भी दिन में रुक-रुक बारिश होती रही. सरकारी दफ्तरों में भी उपस्थिति कम रही. बारिश के कारण पारा में छह डिग्री तक की कमी आयी. बारिश होने से ठंड का एहसास होने होने लगा है.
मुरझायी फसल पर उम्मीद की बारिश : हथिया नक्षत्र के दगा दिये जाने के कारण धान की फसल काफी प्रभावित हुई है. गड्ढे खेतों को छोड़ कर बाकी खेतों के धान लगभग मुरझा गये हैं. उनमें फसल होना मुश्किल है. लेकिन मामूली बारिश से मुरझायी फसल पर जहां हरियाली आयी है, वहीं गड्ढे खेतों को पूरी तरह से सूखने से बचा है.
धान के अलावा सब्जी की खेती को इस बारिश से काफी लाभ मिला है. बाड़ियों में नमी आयी है. इससे पौधों में हरियाली लौटी है. इतना ही नहीं नदी नाला में भी पानी लगभग सूख गया है. खेतों की सिंचाई करने के लिए भी पानी नहीं है. शुक्रवार को यदि अच्छी बारिश होती है तो किसानों को काफी मदद मिलेगी. लेकिन तूफान या आंधी आती है तो उन्हें परेशानी होगी कि कहीं धान की फसल गिर कर सड़ न जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement