छह माह के अंदर रिटायर हो जायेंगे जिले के चार डीएसपी

धनबाद: जिले में पोस्टेड सातों डीएसपी पुलिस अवर निरीक्षक से प्रोन्नति पाकर इस पद पर आये हैं. सात में से चार डीएसपी छह माह के अंदर रिटायर होने वाले हैं. इनमें से एक अभी हाल में ही एएसपी पद पर प्रोन्नत हुए हैं. डीएसपी मुख्यालय (द्वितीय) राज कुमार सिन्हा वर्ष 1976 में सब इंस्पेक्टर पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 11:30 AM

धनबाद: जिले में पोस्टेड सातों डीएसपी पुलिस अवर निरीक्षक से प्रोन्नति पाकर इस पद पर आये हैं. सात में से चार डीएसपी छह माह के अंदर रिटायर होने वाले हैं. इनमें से एक अभी हाल में ही एएसपी पद पर प्रोन्नत हुए हैं.

डीएसपी मुख्यालय (द्वितीय) राज कुमार सिन्हा वर्ष 1976 में सब इंस्पेक्टर पद पर बहाल हुए थे. सर्विस रिकार्ड में श्री सिन्हा का जन्म 10 जुलाई, वर्ष 1954 दर्ज है. 60 वर्ष की उम्र पूरा करने पर वह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सिंदरी डीएसपी रामा शंकर सिंह भी वर्ष 1976 में सब इंस्पेक्टर पद पर बहाल हुए थे.

छह दिसंबर, 1955 का जन्म है. 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. डीएसपी मुख्यालय (प्रथम) राजाराम प्रसाद वर्ष 1976 में सब इंस्पेक्टर पद पर बहाल हुए थे. प्रोन्नत पाकर एडिशनल एसपी बन गये हैं. श्री प्रसाद का जन्म वर्ष 1955 की 20 जनवरी दर्ज है.

वह वर्ष 2015 की 31 जनवरी को रिटायर हो जायेंगे. वैसे श्री प्रसाद का तबादला जामताड़ा आइआरबी के प्रभारी कमांडेंट के पद पर हो गया है लेकिन पुलिस मुख्यालय की ओर से मूवमेंट आर्डर नहीं निकला है. चर्चा है कि वह फिलहाल धनबाद में ही रहेंगे. बाघमारा डीएसपी बिनोद कुमार गुप्ता वर्ष 1976 में सब इंस्पेक्टर पद पर बहाल हुए थे. सर्विस रिकार्ड में श्री गुप्ता की जन्म वर्ष 1955 की आठ जनवरी दर्ज है. जनवरी 2015 में 60 वर्ष की उम्र पूरा कर वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं. डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार, डीएसपी सीसीआर रामचंद्र राम, डीएसपी (ट्रैफिक) अशोक कुमार तिर्की भी सब इंस्पेक्टर से प्रोन्नत पाकर इस पद पर पहुंचे हैं. डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार गैलेंट्री (पुलिस वीरता पदक) पाकर आउट ऑफ टर्म प्रोन्नति पाये हैं. 20 वर्ष की सर्विस के दौरान उन्हों दो-दो बार यह पदक मिला है.

Next Article

Exit mobile version