कोयला भवन पर धकोकसं का प्रदर्शन

धनबाद: धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने ठेका मजदूरों की 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को कोयला भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इसमें काफी संख्या में ठेका मजदूर एवं वाहन चालक शामिल थे. मौके पर अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष सह बीसीसीएल प्रभारी जयनाथ चौबे ने कहा कि हाई पावर कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 11:31 AM

धनबाद: धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने ठेका मजदूरों की 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को कोयला भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इसमें काफी संख्या में ठेका मजदूर एवं वाहन चालक शामिल थे.

मौके पर अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष सह बीसीसीएल प्रभारी जयनाथ चौबे ने कहा कि हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन का भुगतान ठेका मजदूरों को नहीं किया जा रहा है.

अध्यक्षता करते हुए धकोकसं के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि बीसीसीएल में भाड़े की गाड़ी जिसकी भी चले, चालक वही रहेंगे, जो पहले से गाड़ी चलाते आ रहे हैं. इसके लिए संघ अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेगा. महामंत्री गोराचंद चटर्जी ने कहा कि प्रबंधन को 11 सूत्री मांगों को पूरा करना होगा.

संयुक्त महामंत्री केपी गुप्ता ने कहा कि प्रबंधन की अनदेखी के कारण ठेका मजदूर समस्याओं से जूझ रहे हैं. संघ द्वारा लगातार कोशिश के बाद भी प्रबंधन इस मुद्दे का समाधान नहीं कर रहा है. भामसं के जिला मंत्री राम नगीना यादव ने कहा कि बीसीसीएल में हाई पावर कमेटी की अनुशंसा लागू नहीं की गयी है. धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रबंधन को 11 सूत्री मांग-पत्र सौंपा. धरना को रमेश चौबे, मकरू महतो, हरि लाल साव, बीके चौधरी, माधव सिंह, गंगा सागर राय, ज्ञान चंद राठौर, गुलाब चंद्र यादव, ओम कुमार सिंह, एके दूबे, मोहन लाल महतो, केदार प्रसाद, हेमंत मंडल आदि ने भी संबोधित किया

Next Article

Exit mobile version