समरसता दिवस के रूप में मनी दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि
धनबाद : भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की 14वीं पुण्यतिथि समरसता दिवस के अवसर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ कार्यालय में रविवार को संगोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता (धकोकसं) के अध्यक्ष ओम सिंह ने की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने लोकमान्य तिलक के जन्मदिन 23 जुलाई 1955 को बीएमएस की […]
धनबाद : भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की 14वीं पुण्यतिथि समरसता दिवस के अवसर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ कार्यालय में रविवार को संगोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता (धकोकसं) के अध्यक्ष ओम सिंह ने की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने लोकमान्य तिलक के जन्मदिन 23 जुलाई 1955 को बीएमएस की स्थापना की थी.
आज यह देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन बन गया है. ठेंगड़ी जी ने जिस उद्देश्य से मजदूर क्षेत्र में काम शुरू किया, उस उद्देश्य की प्राप्ति की ओर हमें आगे बढ़ना है. वह दिन दूर नहीं, जब मजदूर अधिकारों की लड़ाई लड़ता हुआ स्वत्व को प्राप्त करेगा. इस मौके पर सभी ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
वक्ताओं में बीएमएस के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद, धकोकसं के अध्यक्ष ओम सिंह, महामंत्री केपी गुप्ता, पीएन दुबे आदि शामिल थे. संगोष्ठी में रामचंद्र पासवान, उमेश सिंह, घूरन प्रसाद, रामरतन सिंह, रामधारी, टीडी सिंह, गौरीशंकर सिंह, सूर्यनाथ सिंह, सीएस राय, जोगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.