इमरजेंसी में जरूरत की सभी दवा व सामान खत्म, आयुष्मान भारत के तहत अस्पताल को किया गया है सूचीबद्ध

धनबाद : पीएमसीएच के इमरजेंसी में मरीजों का इलाज तभी हो रहा है, जब उनके परिजन बाहर से दवा व मरहम पट्टी खरीद कर ला रहे हैं. इमरजेंसी में पिछले दस दिनों से सभी जरूरत के सामान खत्म हो गये हैं. ऐसे में सड़क दुर्घटना सहित अन्य घटनाओं में आने वाले मरीजों को इलाज से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 5:57 AM
धनबाद : पीएमसीएच के इमरजेंसी में मरीजों का इलाज तभी हो रहा है, जब उनके परिजन बाहर से दवा व मरहम पट्टी खरीद कर ला रहे हैं. इमरजेंसी में पिछले दस दिनों से सभी जरूरत के सामान खत्म हो गये हैं. ऐसे में सड़क दुर्घटना सहित अन्य घटनाओं में आने वाले मरीजों को इलाज से पहले बाहर से दवा के लिए पर्ची थमा दे रहे हैं. यह तब हो रहा है, जब पीएमसीएच को भी आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्ध किया गया है.
तड़पता रहा मरीज, बाहर से लानी पड़ी दवा : जामताड़ा के हेमलाल बास्की सड़क दुर्घटना में घायल हो पीएमसीएच पहुंचा. यहां इमरजेंसी में बताया गया कि रूई, प्लास्टर और दवाएं नहीं हैं. ऐसे में पहले दवा लाने को कहा गया. परिजन लगभग अाठ सौ रुपये के प्लास्टर सहित अन्य दवा लेकर आये. इसके बाद इलाज हुआ. वहीं टुंडी निवासी रूना देवी घायल होकर पीएमसीएच पहुंची, उन्हें भी चार सौ रुपये की दवा बाहर से लानी पड़ी.
प्लास्टर कक्ष में नहीं कोई सामान : ओपीडी के प्लास्टर कक्ष में बाहरी मरीजों का प्लास्टर होता है. लेकिन यहां भी कोई सामान नहीं है. मरीजों को चार से छह सौ रुपये के प्लास्टर, कॉटन, रूई व दवाएं लानी पड़ रही है. तब जाकर उनका बैंडेज किया जा रहा है. इसे लेकर कई बार कर्मियों व मरीजों में बकझक भी हो रही है.
दूर होगी दवा की किल्लत
दवाओं की किल्लत जल्द दूर की जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया चल रही है. मरीजों को परेशान नहीं होने दिया जायेगा.
डॉ तुनुल हेंब्रम, अधीक्षक, पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version