शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कटकर बिहार के मजदूर की हुई मौत

जगेशवर: ललपनिया-धनबाद रेल मंडल अंतर्गत जगेशवर बिहार रेलवे स्टेशन के समीप बीती रात लगभग नौ बजे के आस पास शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कटने से एक मजदूर की मौत हो गयी है, मृतक कटिहार का रहने वाला है जिसका नाम बोधी शर्मा उम्र लगभग 30 साल है जो ग्राम राधोल थाना आजमनगर का निवासी है. प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2018 8:49 AM

जगेशवर: ललपनिया-धनबाद रेल मंडल अंतर्गत जगेशवर बिहार रेलवे स्टेशन के समीप बीती रात लगभग नौ बजे के आस पास शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कटने से एक मजदूर की मौत हो गयी है, मृतक कटिहार का रहने वाला है जिसका नाम बोधी शर्मा उम्र लगभग 30 साल है जो ग्राम राधोल थाना आजमनगर का निवासी है.

प्राप्त जानकारी अनुसार वह रेलवे लाइन दोहरीकरण मे मेठ का काम करता था, जो प्राइवेट में ज्योति कंस्ट्रक्शन नामित सवेंदक के अधीन कार्यरत मजदूर है. बीती रात वह रेलवे लाइन के पास कुछ कार्य कर रहा था इसी बीच बरकाकाना की ओर जाने वाली शक्ति पुंज एक्सप्रेस की चपेट मे आने से उनकी मौत हो गयी.

घटना की सूचना मृतक के परिवार के सदस्यों को दे दी गयी है. घटना बीती रात करीब नौ बजे के आस पास हुई और सुबह तक कोई भी पदाधिकारी व स्थानीय प्रशासन नही पहुंचा ,जीआरपी पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version