धनबाद : दुर्गा पूजा की भीड़ का फायदा उठाकर महिला से चेन छीन रहे एक युवक को लोगों ने दबोच लिया. धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. चेन छिनतई करने वाले युवक का साथी मौके से चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात वाच एंड वार्ड दुर्गा पूजा पंडाल के बगल की सड़क पर महिला अपने परिजनों के साथ जा रही थी. अचानक बाइक पर सवार होकर मुकेश और उसका साथी जैकी वहां पहुंचा. जैसे ही जैकी ने महिला के गले से चेन छीनने की कोशिश की लोगों ने उसे धक्का दे दिया.
जैकी और मुकेश बाइक सहित सड़क पर गिर गये. जब तक लोग दोनों को दबोचते जैकी बरमसिया गेट की तरफ भाग गया, जबकि मुकेश मौके पर ही पकड़ा गया. इसके बाद लोगों ने उसकी जम कर धुनाई कर दी और पुलिस को बुला कर मुकेश को सौंप दिया. जैकी मुकेश के पड़ोस में ही रहता है. पुलिस ने मुकेश को जेल भेज दिया.