छठ तालाबों की सफाई के लिए निगम ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, नगर आयुक्त ने 17 तालाबों का औचक निरीक्षण किया, दीपावली तक तालाबों की सफाई का निर्देश
धनबाद : छठ को लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने शहर के 17 तालाबों का निरीक्षण किया. तालाबों की सफाई का निर्देश सफाई निरीक्षकों को दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र के 86 तालाब जहां छठ पर्व होता है. तालाबों की सफाई के […]
धनबाद : छठ को लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने शहर के 17 तालाबों का निरीक्षण किया. तालाबों की सफाई का निर्देश सफाई निरीक्षकों को दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र के 86 तालाब जहां छठ पर्व होता है. तालाबों की सफाई के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है.
दीपावली तक प्रथम चरण की सफाई पूरी कर ली जायेगी. दूसरे चरण में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. छठ घाट तक जानेवाली सड़कों को भी विशेष रूप से सफाई करने का निर्देश दिया गया है. शहर में मनईटांड़ व बरमसिया छठ तालाब की स्थिति काफी खराब है. तालाब से पानी निकासी का रास्ता नहीं है. नाला का गंदा पानी तालाब में आ रहा है.
छठ के बाद इन तालाबों की विशेष खुदाई की जायेगी और तालाब से कीचड़ निकाला जायेगा. छठ को देखते हुए बेकारबांध में पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जायेगी. व्रतियों के लिए छठ घाट पर प्लेटफॉर्म बनाने व बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी धनबाद, सिटी मैनेजर विजय कुमार आदि साथ थे.