आयुष्मान योजना से जुड़े धनबाद के 18 अस्पताल, 50 अस्पतालों को जोड़ने की चल रही है प्रक्रिया

धनबाद : आयुष्मान भारत योजना के तहत धनबाद के 18 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. सोमवार को सिविल सर्जन सी श्रीवास्तव ने इसकी सूची जारी की. सिविल सर्जन के अनुसार सेंट्रल, रेलवे, ईएसआइ, टाटा समेत जिले के 50 अस्पतालों को जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. जो अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 6:58 AM
धनबाद : आयुष्मान भारत योजना के तहत धनबाद के 18 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. सोमवार को सिविल सर्जन सी श्रीवास्तव ने इसकी सूची जारी की. सिविल सर्जन के अनुसार सेंट्रल, रेलवे, ईएसआइ, टाटा समेत जिले के 50 अस्पतालों को जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. जो अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध हो चुके हैं, वहां लाभुकों का पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. पूर्व में 12 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया था. सोमवार को और छह अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध किया गया है.
निम्न अस्पतालों को किया गया सूचीबद्ध
नामधारी अस्पताल, एशियन जालान, एएसजी हॉस्पिटल, सीएचसी तोपचांची, चक्रवर्ती नर्सिंग होम, झारखंड डायबिटिज एंड आइ सेंटर, नयनदीप आइ हॉस्पिटल, सनराइज हॉस्पिटल, हाइ टेक हॉस्पिटल, सर्वमंगला नर्सिंग होम, जीमसार हॉस्पिटल, सूर्योदय नर्सिंग होम, पार्क क्लिनिक, श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय, डॉ ज्योतियर भूषण हेल्थ केयर, आशीर्वाद पॉली क्लिनिक, पूजा नर्सिंग होम, सूर्या क्लिनिक.

Next Article

Exit mobile version