गोमो: टेढ़ी हुई पटरी, बची हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस

धनबाद/गोमो : गोमो-गया रेलखंड पर मंगलवार की सुबह चौबे स्टेशन के निकट 18626 अप हटिया-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. इस कारण अप लाइन पर सवा दो घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. जानकारी के अनुसार चौबे स्टेशन तथा दसरा हॉल्ट के बीच अप लाइन की पटरी अचानक टेढ़ी हो गयी. घटना अप लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 5:44 AM
धनबाद/गोमो : गोमो-गया रेलखंड पर मंगलवार की सुबह चौबे स्टेशन के निकट 18626 अप हटिया-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. इस कारण अप लाइन पर सवा दो घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप रहा.
जानकारी के अनुसार चौबे स्टेशन तथा दसरा हॉल्ट के बीच अप लाइन की पटरी अचानक टेढ़ी हो गयी. घटना अप लाइन के पोल संख्या 358/15 तथा 358/17 के बीच 9.50 बजे की है. ड्यूटी पर तैनात ट्रैक मैन ने टेढ़ी पटरी को देख तुरंत चौबे स्टेशन मास्टर को सूचना देकर अप लाइन पर परिचालन बंद कराया. उसी पटरी से सुपर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. चौबे के स्टेशन मास्टर ने लाल सिग्नल कर सुपर एक्सप्रेस को अपने स्टेशन पर रोक लिया. स्टेशन मास्टर ने तुरंत धनबाद कंट्रोल को सूचना दिया.
इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी को बदल दिया. अप लाइन पर 12:20 बजे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ. उसके बाद सबसे पहले मालगाड़ी को उस मार्ग पर भेजा गया. इस दौरान अप हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कई मालगाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version