होपन टुडू हत्याकांड. सनसनीखेज खुलासा, महिला गिरफ्तार, पति फरार
धनबाद : धनबाद थाना की पुलिस ने तेलीपाड़ा सिमलडीह के होपन टुडू (28) हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्या करने के आरोप में होपन की प्रेमिका रासमनी बास्की को गिरफ्तार कर लिया है. रासमनी का पति मिहिरपाल बास्की (सुंदरपहाड़ी, पूर्वी टुंडी) फरार है. पुलिस के अनुसार पति-पत्नी ने मिल कर होपन की […]
धनबाद : धनबाद थाना की पुलिस ने तेलीपाड़ा सिमलडीह के होपन टुडू (28) हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्या करने के आरोप में होपन की प्रेमिका रासमनी बास्की को गिरफ्तार कर लिया है. रासमनी का पति मिहिरपाल बास्की (सुंदरपहाड़ी, पूर्वी टुंडी) फरार है. पुलिस के अनुसार पति-पत्नी ने मिल कर होपन की गला घोंट कर हत्या की थी.
पुलिस अधीक्षक (नगर) पीयूष पांडेय ने बुधवार को धनबाद थाना में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार व धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस मामले में तह तक पहुंची.
अनुसंधान में पता चला कि होपन का पांच साल से रासमनी से प्रेम संबंध था. रासमनी का पति इस कारण नाराज रहता था. पति-पत्नी में इस कारण विवाद होता था. होपन बराबर सुंदरपहाड़ी जाकर रासमनी के साथ रहता था. टेक्निकल सेल की मदद से मोबाइल कॉल डिटेल से पुलिस ने रासमनी बास्की को पकड़ा तो मामले का राजफाश हुआ.
सुंदर पहाड़ी की रासमनी का बयान : साथ में शराब पी, सुख दिया और पति को बुलाकर मार डाला
रासमनी के पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि उसका होपन के साथ प्रेम संबंध था. होपन की शादी दूसरी जगह तय हो गयी थी. वह होपन को अपने साथ रखना चाहती थी. लेकिन होपन अब अपनी शादी करना चाहता था. वह उसके साथ रहने से मुकर गया था. होपन को लेकर 13 अक्तूबर को भी उसके पति के साथ विवाद हुआ था.
वह पति से झगड़ा कर गांव से निकल गयी. रासमनी ने पुलिस को बताया कि उसका पति भी पीछे से पहुंचा. दोनों 13 अक्तूबर की शाम स्टील गेट पहुंचे. दोनों ने होपन की हत्या की योजना बनायी. उसने होपन को फोन कर अपने आने की बात कही. सिमलडीह पहुंचकर होपन को दारु व चखना के लिए पैसे दिये. दोनों ने बांसजोड़ी तालाब के समीप झाड़ी में शराब पी.
शराब पीने के बाद रासमनी से होपना ने शारीरिक संबंध बनाये. नशे में होपन सो गया तो उसने फोन कर अपने पति को बुला लिया. पति-पत्नी ने मिलकर होपन की गला दाबकर हत्या कर दी और दोनों जंगल होते हुए निकल गये. मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया. गांव पहुंचकर मोबाइल चालू किया. पुलिस ने 14 अक्तूबर को झाड़ी से होपन का शव बरामद किया था. मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.