टुंडी में बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े डकैतों का धावा, पुलिस ने दो अपराधियों को रगेद कर पकड़ा, एक कट्टा, चार गोली व गुप्ती बरामद
धनबाद-टुंडी : बैंक ऑफ इंडिया की टुंडी थानांतर्गत संग्रामडीह (लोधरिया) शाखा में गुरुवार को डकैती का प्रयास बैंककर्मियों आैर ग्रामीणों ने मिल कर विफल कर दिया. गांव वालों के ललकारने पर मोटरसाइकिल सवार नौ अपराधी अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले. बैंक डकैती के प्रयास की सूचना पर टुंडी, बरवाअड्डा, गोविंदपुर पुलिस ने बैरियर लगा कर […]
धनबाद-टुंडी : बैंक ऑफ इंडिया की टुंडी थानांतर्गत संग्रामडीह (लोधरिया) शाखा में गुरुवार को डकैती का प्रयास बैंककर्मियों आैर ग्रामीणों ने मिल कर विफल कर दिया. गांव वालों के ललकारने पर मोटरसाइकिल सवार नौ अपराधी अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले. बैंक डकैती के प्रयास की सूचना पर टुंडी, बरवाअड्डा, गोविंदपुर पुलिस ने बैरियर लगा कर सघन चेकिंग शुरू कर दी.
एफजेड मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के चपोती गांव में पुलिस को देख भागने लगे. बरवाअड्डा थानेदार दिनेश कुमार ने पुलिस बल के साथ पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. ये हैं गुड्डू कुमार राणा (पिता सरयू राणा, साकिन हेड्डाडीह, थाना व जिला गिरिडीह), विकास कुमार सिंह (पिता राजेंद्र सिंह, साकिन महुआ सिंघा, थाना गांडेय जिला गिरिडीह).
इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा, चार गोली व एक गुप्ती तथा दो मोबाइल बरामद की है. यह जानकारी एसएसपी मनोज रतन चोथे ने गुरुवार की रात पुलिस ऑफिस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
मौके पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आशुतोष शेखर, गोविंदपुर थानेदार मनोज कुमार व बरवाअड्डा थानेदार दिनेश कुमार मौजूद थे.
गिरिडीह पुलिस से मांगा अपराधियों का रिकॉर्ड : एसएसपी श्री चोथे ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधियों की विस्तृत जानकारी गिरिडीह पुलिस से मांगी गयी है. दोनों अपराधियों ने अपने सहयोगियों के नाम व ठिकाने बता दिये हैं.
गुरुवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों का दल बैंक ऑफ इंडिया की संग्रामडीह(लोधरिया) शाखा में प्रवेश कर एक-एक कर ग्राहकों और बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में कर लिया. अपराधी ग्राहकों से पैसे छीनने लगे. एक अपराधी ने कट्टा भिड़ा कर कैशियर राजू को कब्जे में लिया और जबरन चेस्ट रूम का गेट खोलने का प्रयास करने लगा.
तभी बैंक के एक कर्मचारी ने ऑटो सायरन का स्वीच दबा दिया. सायरन की आवाज सुन बैंक कर्मी और कस्टमर हल्ला करने लगे. सायरन बजते ही अपराधी भाग निकले. बैंक में डकैती डालने नौ की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. पांच अपराधी बैंक के अंदर घुसे थे और चार बाहर निगरानी कर रहे थे. बैंक में सायरन बजते सुन गांव के लोग भी दौड़े और अपराधियों का पीछा करने लगे. घटना की सूचना पर टुंडी, गोविंदपुर व बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में अपराधियों के भागने की संभावित दिशा में चेकिंग लगायी गयी.
मोटरसाइकिल से निकल गये गोविंदपुर थानेदार
एसएसपी के निर्देश पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भी चेकिंग लगायी गयी. गोविंदपुर थाना में पुलिस वाहन गश्ती के लिए निकली हुई थी. ऐसे में थानेदार मनोज कुमार मोटरसाइकिल से ही चेकिंग पर निकल गये. वह बरवाअड्डा होते हुए चपोती गांव की ओर पहुंचे. बरवाअड्डा व गोविंदपुर थानेदार ने भाग रहे अपराधियों का पीछा कर दबोचने में सफलता पायी.
अपराधियों ने महाराजगंज में पुलिस जवान को धक्का मारा
एसएसपी की सूचना पर महाराजगंज में सड़क निर्माण स्थल पर तैनात पुलिस बल को मोबाइल पर सूचना देकर चेकिंग शुरू करायी गयी. महाराजगंज में तैनात पुलिस वालों ने बाइक से भाग रहे अपराधियों को रोकना चाहा तो अपराधी कटिंग मारते हुए जवान जीतन मुंडा को धक्का मार पैर पर बाइक चढ़ा कर भाग निकले. जीतन का पैर टूट गया है.