संपूर्ण विद्युतीकृत जिला घोषित हुआ धनबाद
धनबाद-टुंडी : धनबाद जिला संपूर्ण विद्युतीकृत जिले की श्रेणी में आ गया. राज्य सरकार की तरफ से शुक्रवार को इसकी घोषणा कर दी गयी. दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के अंतर्गत धनबाद जिला के शत-प्रतिशत घरों में पूर्ण विद्युतीकृत घोषित कर दिया गया. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की तरफ से प्लस […]
धनबाद-टुंडी : धनबाद जिला संपूर्ण विद्युतीकृत जिले की श्रेणी में आ गया. राज्य सरकार की तरफ से शुक्रवार को इसकी घोषणा कर दी गयी. दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के अंतर्गत धनबाद जिला के शत-प्रतिशत घरों में पूर्ण विद्युतीकृत घोषित कर दिया गया.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की तरफ से प्लस टू हाइस्कूल टुंडी के फुटबॉल मैदान में आयोजित समारोह में सीएम रघुवर दास के नहीं आ पाने के कारण सांसद पशुपति नाथ सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में पूर्ण विद्युतीकृत जिला की घोषणा की. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के हेलिकॉप्टर में रांची में तकनीकी खराबी होने के कारण वह टुंडी नहीं पहुंच पाये. इस कारण सांसद पीएन सिंह को इसकी घोषणा करनी पड़ी.
समारोह में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सांसद ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व जब सीएम ने हर गांव व हर घर तक बिजली पहुंचाने की घोषणा की थी, तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ था. लेकिन, रघुवर सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार होने का परिचय देते हुए यह काम कर दिखाया. मौैके पर विधायक राज सिन्हा, फूलचंद मंडल, राज किशोर महतो, जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं, जेबीवीएनएल के एमडी (ट्रांसमिशन) राहुल पुरवार, डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे आदि मौजूद थे.