धनतेरस में भी तड़पते रहे शहरवासी, रुला रहा डीवीसी

धनबाद : कोयलांचल में डीवीसी की लोड शेडिंग का कहर जारी है. धनतेरस के दिन भी धनबाद के लोगों को छह से आठ घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा. त्योहार के मौसम में भी बिजली-पानी नहीं मिलने से लोगों में भारी रोष है. लोड बढ़ने के कारण लोड शेडिंग: सोमवार को डीवीसी की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 7:24 AM
धनबाद : कोयलांचल में डीवीसी की लोड शेडिंग का कहर जारी है. धनतेरस के दिन भी धनबाद के लोगों को छह से आठ घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा. त्योहार के मौसम में भी बिजली-पानी नहीं मिलने से लोगों में भारी रोष है.
लोड बढ़ने के कारण लोड शेडिंग: सोमवार को डीवीसी की ओर से सुबह 5.30 बजे से 8.30 बजे तक, पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न एक बजे तक, शाम पांच से सात बजे तक लोड शेडिंग की गयी. इसके अलावा तकनीकी कारणों का हवाला देकर हीरापुर, पॉलिटेक्निक फीडर में दिन में दो घंटा अतिरिक्त बिजली काटी गयी. धनतेरस के दिन भी घंटों लोड शेडिंग व बिजली कटौती से लोग परेशान रहे. सोशल साइट पर लोग सरकार एवं डीवीसी के खिलाफ भड़ास निकालते रहे. दुकानदारों में भी भारी रोष दिखा. बाजार पर भी इसका असर देखा गया.
बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति भी बाधित: बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति भी बाधित रही. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से आज भी अधिकांश कॉलोनियों में एक शाम ही पानी दिया गया. वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं. हिल कॉलोनी एरिया में तो एक टाइम भी पानी नहीं मिला. त्योहार में भी पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोगों को साफ-सफाई में भारी परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version