धनबाद: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता ने यहां कहा कि उनकी पार्टी विधान सभा चुनाव में 15 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. श्री गुप्ता शुक्रवार को यहां के एक होटल में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति बनायी गयी थी, लेकिन लोस चुनाव में भाजपा से गंठबंधन होने के बाद यही तय हुआ है कि भाजपा अपने पूर्व सहयोगी जदयू को जहां-जहां सीट देती थी, वहां-वहां अब नये सहयोगी लोजपा से सीट मांगी जायेगी.
इससे दोनों दलों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी बनायी गयी है जिसके अध्यक्ष मिथिलेश पासवान बनाये गये हैं. इसमें अन्य सदस्यों में उमेश पासवान, ठाकुर शिवेंद्र सिंह, राम सिंहासन शर्मा, शैलेंद्र द्विवेदी, एवं सुचिता टोप्पो सदस्य हैं. दो जुलाई के बाद वह राज्य के सभी जिले में समीक्षात्मक बैठक करेंगे. बैठक में जिला अध्यक्ष नरेश पासवान, रतन पासवान, सुचिता टोप्पो, मिथिलेश पासवान, डॉ नितेश, दीनानाथ ठाकुर, प्रेमलता, प्रदीप पासवान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में विद्युत संकट एवं ऊर्जा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 18 जून को जिला मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा.