जिला पुलिस में 600 पद रिक्त

धनबाद: धनबाद जिला पुलिस में स्वीकृत पद की तुलना में इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक के 600 पद रिक्त हैं. जिले में एक भी एएसआइ रीडर नहीं है. पुलिस बल की कमी से विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा है. समय-समय पर पुलिस बल की कमी से संबंधित लिखित जानकारी धनबाद पुलिस की ओर से मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2014 12:43 PM

धनबाद: धनबाद जिला पुलिस में स्वीकृत पद की तुलना में इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक के 600 पद रिक्त हैं. जिले में एक भी एएसआइ रीडर नहीं है. पुलिस बल की कमी से विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा है. समय-समय पर पुलिस बल की कमी से संबंधित लिखित जानकारी धनबाद पुलिस की ओर से मुख्यालय को दी जाती रही है.

पुलिस रिकार्ड के अनुसार जिले में इंस्पेक्टर 15 पद स्वीकृत हैं, जिसकी तुलना में अभी 14 पोस्टेड हैं. सार्जेट मेजर के तीन पद में एक, साज्रेट के नौ पद में तीन, सूबेदार की तीन में दो ही अभी पोस्टेड हैं. रीडर एएसआइ के तीन व टाइपिस्ट सअनि के पांच पद स्वीकृत हैं, लेकिन दोनों पद के एक भी पदाधिकारी नहीं हैं. सिविल जमादार के 25 पद पर अभी मात्र 11 सिविल जमादार हैं. जिले में दारोगा के 199 पद स्वीकृत हैं और अभी 116 कार्यरत हैं. जमादार के 315 पदों के विरुद्ध 212, हवलदार के 475 पदों के विरुद्ध 341 व कांस्टेबल के 2401 पदों के विरुद्ध 2131 पुलिसकर्मी ही हैं. इस तरह दारोगा के 83, जमादार के 103, हवलदार के 134 व कांस्टेबल के 270 पद खाली हैं.

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का तबादला : ट्रैफिक में कार्यरत हवलदार व पुलिसकर्मियों का तबादला किया जा रहा है. ट्रैफिक के लिए 78 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. कार्यरत 138 में से 78 पुलिसकर्मियों पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version