माडा की प्रस्तावित जल दर में होगी और बढ़ोतरी
धनबाद: माडा की ओर से सरकार के पास जल दर वृद्धि का जो प्रस्ताव है, उसमें और बढ़ोतरी की जायेगी. एमडी रवींद्र सिंह ने यह संकेत दिये हैं. उन्होंने बताया कि 2011 से ही सरकार के पास माडा का जल दर वृद्धि का प्रस्ताव लंबित है. इस दौरान बाजार में काफी उछाल आया है. माडा […]
धनबाद: माडा की ओर से सरकार के पास जल दर वृद्धि का जो प्रस्ताव है, उसमें और बढ़ोतरी की जायेगी. एमडी रवींद्र सिंह ने यह संकेत दिये हैं. उन्होंने बताया कि 2011 से ही सरकार के पास माडा का जल दर वृद्धि का प्रस्ताव लंबित है.
इस दौरान बाजार में काफी उछाल आया है. माडा के वाटर प्रोडक्शन कॉस्ट भी काफी बढ़ गया है. ऐसे में अब 2011 के प्रस्ताव पर जलापूर्ति माडा के लिए संभव नहीं. उन्होंने बताया कि 19 जून को रांची में माडा की समस्या को लेकर होने वाली हाई पावर कमेटी की बैठक में प्रबंधन जल दर वृद्धि के लिए नया संशोधित प्रस्ताव रखा जायेगा. 2011 में कॉमर्शियल में 100 रुपये प्रति हजार गैलन से बढ़ा कर 150 रुपये प्रति हजार गैलन का था.
जबकि डोमेस्टिक में 22 रुपये प्रति हजार गैलन से बढ़ा कर 75 रुपये करना है. संशोधित जल दर प्रस्ताव में कॉमर्शियल तथा डोमेस्टिक दोनों में 15-20 प्रतिशत दर बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.