अधिवक्ता, डॉक्टर व बीएसएफ अधिकारी से मारपीट, कट्टा चमकाया
धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र की नूतनडीह को-ऑपरेटिव कॉलोनी में दीपावली की रात सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राम नारायण सिंह (61) व उनके भतीजे विशाल के साथ कट्टा दिखा कर मारपीट की गयी. दो हजार रुपये व घड़ी ले ली गयी. रास्ते से गुजर रहे बीएसएफ के एक अधिकारी व एक चिकित्सक के साथ भी […]
धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र की नूतनडीह को-ऑपरेटिव कॉलोनी में दीपावली की रात सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राम नारायण सिंह (61) व उनके भतीजे विशाल के साथ कट्टा दिखा कर मारपीट की गयी. दो हजार रुपये व घड़ी ले ली गयी. रास्ते से गुजर रहे बीएसएफ के एक अधिकारी व एक चिकित्सक के साथ भी मारपीट की गयी.
आरोप है कि छोटू समेत अन्य 10-15 युवक दुर्गा मंदिर किराना दुकान के पास खड़े थे. अधिवक्ता अपने भतीजे के साथ कार से धनबाद स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. रात के साढ़े 10 बजे छोटू समेत अन्य ने रास्ते पर रोक कर 50 हजार रुपये की मांग की. भय से उन्होंने दो हजार रुपये दे दिये. शेष 48 हजार रुपये कल तक नहीं मिलने पर जान मारने की धमकी दी.