धनबाद : ये हैं प्रभात खबर सेल्फी विथ रंगोली प्रतियोगिता की विजेता
धनबाद : प्रभात खबर रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन कर लिया गया है. दीपावली के मौके पर आयोजित इस प्रतियोगिता में घर में खुद बनायी गयी रंगोली के साथ सेल्फी खींच कर आठ नवंबर की शाम पांच बजे तक इंट्री मांगी गयी थी. इसमें 14 सौ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. निर्णायक मंडली […]
धनबाद : प्रभात खबर रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन कर लिया गया है. दीपावली के मौके पर आयोजित इस प्रतियोगिता में घर में खुद बनायी गयी रंगोली के साथ सेल्फी खींच कर आठ नवंबर की शाम पांच बजे तक इंट्री मांगी गयी थी. इसमें 14 सौ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. निर्णायक मंडली ने छह प्रतिभागियों का चयन किया है. इनमें तीन सेल्फी विथ रंगोली और तीन बेहतर रंगोली को पुरस्कृत किया गया. विजेताओं को 15 नवंबर को प्रभात खबर के कोलाकुसमा स्थित कार्यालय में पुरस्कृत किया जायेगा. विजेता प्रतिभागियों को अलग से भी सूचना दी जा रही है.