धनबाद: जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल अब 19 जून से संचालित होंगे. 18 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्म देव राय ने शनिवार को जारी किया है. सनद हो कि सरकारी प्राथमिक, मध्य समेत ज्यादातर निजी स्कूलों में 15 जून को गरमी की छुट्टी खत्म हो रही थी और स्कूलों का संचालन 16 जून से शुरू होना था.
बच्चों की सेहत पर पड़ सकता है असर : डीइओ
आदेश के संबंध में डीइओ धर्म देव राय ने बताया कि भीषण गरमी एवं तापमान में लगातार हो रही वृद्धि है. ऐसे हालत में बच्चों की तबीयत पर असर पड़ सकता है. इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य एवं हाई स्कूल फिलहाल मॉर्निग में संचालित होंगे. निजी स्कूल भी मॉर्निग में संचालित होंगे, हालांकि समय स्कूल प्रबंधन स्वयं निर्धारित कर सकते हैं. दो पाली में चलने वाले स्कूल भी मॉर्निग में चलेंगे, हालांकि वे भी अपना समय निर्धारण कर सकते हैं.
धनबाद पब्लिक स्कूल 23 से
धनबाद पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच (केजी आश्रम शाखा) 23 जून से खुलेगा. तापमान में हुई वृद्धि को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने 22 जून तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. स्कूल का संचालन का समय गल्र्स ब्लॉक के लिए सुबह 6:55 बजे से 12:55 तक एवं ब्वायज ब्लॉक का समय सुबह 8:10 -2:10 बजे तक है.
एसएमएस से देंगे सूचना
कार्मल स्कूल, धनबाद की प्राचार्या डॉ मार्गेट मैरी ने बताया कि आदेश के अनुसार ही स्कूल का संचालन होगा. सूचना मिलने के बाद अभिभावकों को बता दिया जायेगा. वहीं डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ की उप प्राचार्या सुपर्णा चौधरी ने रविवार को ही अभिभावकों को एसएमएस कर सूचना दे दी जायेगी.