चीनी दूतावास दिल्ली में इंडो-चाइना यूथ डायलॉग आज, आइआइटी आइएसएम के स्टूडेंट अमन राज करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
धनबाद : दिल्ली में जब पहले इंडो-चाइना यूथ डायलॉग की शुरुआत शुक्रवार (16 नवंबर) को होगी, तब सभी की निगाहें 60 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे युवा पर होगी. इसी युवा के कंधे पर भारतीय सभ्यता व संस्कृति की पहली छवि चीनी प्रतिनिधिमंडल के ऊपर बनाने की होगी. इस पहले यूथ डायलॉग में […]
धनबाद : दिल्ली में जब पहले इंडो-चाइना यूथ डायलॉग की शुरुआत शुक्रवार (16 नवंबर) को होगी, तब सभी की निगाहें 60 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे युवा पर होगी. इसी युवा के कंधे पर भारतीय सभ्यता व संस्कृति की पहली छवि चीनी प्रतिनिधिमंडल के ऊपर बनाने की होगी.
इस पहले यूथ डायलॉग में भारतीय दल का नेतृत्व आइआइटी आइएसएम धनबाद के छात्र अमन राज करेंगे. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र अमन राज चीनी दूतावास में आयोजित होने वाले यूथ डायलॉग में भारत की अावाज बनेंगे.
पीएम ने दी शुभकामनाएं
भारत तथा चीन के बीच आर्थिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत और चीन के बीच विश्वास एवं सहयोग की मजबूत दीवार बनाने में सहायक होगी.
उन्होंने कहा कि इससे दो देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ेंगें और यह दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा. वहीं भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने युवाओं को भेजे गये संदेश में कहा कि भारत तथा चीन के रिश्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वुहान दौरे के बाद तेजी से मजबूत हुए हैं और यह कार्यक्रम इस कड़ी को और भी आगे ले जाने में सहायक होगा.
यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में पहले भी जा चुके हैं चीन
अमन राज इसके पहले भी युवा एवं खेल मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय की तरफ से जुलाई में आयोजित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चीन में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने चीन की राजधानी बीजिंग के अलावा वुहान और शंघाई का दौरा किया था और वहां भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के बारे में चीन के लोगों को अवगत कराया था.
उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम दो देशों के बीच प्रगाढ़ रिश्तों के लिए आवश्यक है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भारत तथा चीन के बीच रिश्ते इस प्रकार आगे बढ़नी चाहिए, जैसे गंगा और यांग्त्ज़ी नदी सदैव अविरल बहती रहती है.
देव महोत्सव में दो बार जीत चुके हैं डिबेट
बिहार में औरंगाबाद के रहने वाले अमन वहां के प्रसिद्ध देव महोत्सव के दौरान बिहार की आवाज बन चुके हैं. लगातार दो सालों तक 2011 व 12 में अमन ने इस प्रसिद्ध महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले वाद-विवाद प्रतियोगिता को जीता था.
3000 में से 60 युवाआें का किया गया है चयन
भारतीय दल में उनका चयन ऑनलाइन प्रतियोगिता द्वारा किया गया था. इस प्रतियोगिता के लिए 3000 आवेदन आये थे. इसमें से 60 युवाआेें का चयन हुआ था. इसमें सभी प्रतिभागियों से ‘भारत और चीन विश्व के कैसे विश्व के आर्थिक पावर बन सकते हैं’ विषय पर लेख आमंत्रित किया गया था. इसमें अमन के लेख को प्रथम पुरस्कार मिला था. इसी आधार पर उन्हें, इंडिया-चाइना यूथ डायलॉग के दौरान नेतृत्व का मौका प्राप्त हुआ है.